Saturday, January 16, 2021

कोविड से उबरकर इंग्लैंड के बायो-बबल में पहुंचे मोइन अली January 16, 2021 at 06:07PM

कोलंबो इंग्लैंड के क्रिकेटर () कोविड-19 () से उबरकर बायो बबल () में प्रवेश कर गए हैं। 33 वर्षीय मोइन का श्रीलंका आने के बाद कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उन्हें 13 दिन क्वारंटीन में गुजारने पड़े। मोइन का दो बार कोविड टेस्ट हुआ जिसके बाद उन्हें टीम से जुड़ने की अनुमति दी गई। मेजबान श्रीलंका और इंग्लैंड () की टीमें इस समय सीरीज का पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही हैं। श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड को 10 दिन क्वारंटीन में रहना था लेकिन मोइन को 3 दिन अतिरिक्त गुजारना पड़ा। मोइन के श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। बेशक मोइन इस दौरान प्रैक्टिस से दूर रहे हों बावजूद इसके उनकी कैंप में उपस्थिति से टीम को मजबूती मिलेगी। सैम कर्रन ने कही ये बात पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप के समय सैम कर्रन (Sam Curran) ने कहा, ' मोइन की वापसी शानदार है। जब हम टी के समय चेंजिंग रूम में जा रहे थे तो हमने मोइन को वहां देखा। मोइन को देखने के बाद सबके चेहरे पर हंसी थी। वास्तव में पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी मुश्किल रहे। जिस स्थिति से वह गुजरे हैं उससे कोई नहीं गुजरना चाहेगा। हमारे लिए अच्छा है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं। हम उनकी टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं।' श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी थी ये जानकारी श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि कोविड-19 का नया 'वैरिएंट' उनके देश में प्रवेश कर चुका है और मोइन अली का जब यहां टेस्ट किया गया तो उन्हें वायरस के नए स्ट्रेन () के लिए पॉजिटिव पाया गया।' श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 जनवरी से गॉल में ही खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment