Wednesday, January 13, 2021

Thailand Open 2021: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत की नाक से खून बहने मामले में BWF सख्त, कहा- आयोजकों के संपर्क में हैं January 13, 2021 at 02:53AM

नई दिल्ली कोविड-19 के कई परीक्षण के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी की नाक से मंगलवार को खून बहने लगा था। किदांबी श्रीकांत ने खुद तस्वीरें ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब इस मामले में बैडमिंटन विश्व महासंघ ने बुधवार को कहा कि थाईलैंड ओपन के दौरान कोरोना जांच सुविधाजनक ढंग से सुनिश्चित करने के लिए वह आयोजकों के संपर्क में हैं। नाराज थे किदांबी श्रीकांतथाइलैंड ओपन के स्वास्थ्य अधिकारियों के गलत व्यवहार से नाराज इस भारतीय शटलर ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह ‘अस्वीकार्य’ है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि आयोजकों ने खून बहने के कारणों की जानकारी दी। इसने एक बयान में कहा, ‘कई दौर की कोरोना जांच के बाद किदाम्बी श्रीकांत की नाक से खून बहने लगा था, उसका तीन बार नमूना लिया गया और वह तनाव में भी थे। शायद उसी वजह से उनकी नाक से खून बह निकला।’ भारतीय दल में ये खिलाड़ीश्रीकांत के अलावा भारतीय दल में ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु, सौरभ वर्मा, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं। श्रीकांत ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम मैच के लिए अपना ध्यान रखते हैं और इसके लिए खून बहाने के लिए नहीं आए हैं। हालांकि यहां पहुंचने के बाद मेरे चार परीक्षण किए गए और मैं यह नहीं कह सकता कि इनमें किसी का भी अनुभव अच्छा रहा। यह अस्वीकार्य है।’

No comments:

Post a Comment