Wednesday, January 13, 2021

ICC POLL: विराट कोहली और इमरान खान में हुई रोचक जंग, जानें किसके हाथ लगी बाजी January 12, 2021 at 11:59PM

नई दिल्ली Twitter Poll:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान () सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किए किए जाते हैं। इमरान अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर के साथ साथ चतुर कप्तान भी थे वहीं कोहली मॉडर्न क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज और नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोल किया था जिसमें उसने पूछा था कि इनमें से किस क्रिकेटर के कप्तान बनने के बाद उसके निजी प्रदर्शन में निखार आया। ऑप्शन में इमरान खान, विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के () और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नाम थे। इस पोल में कुल 536,346 वोट पड़े। इनमें इमरान और विराट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इमरान खान को 47.3 प्रतिशत वोट मिले वहीं कोहली के पक्ष में 46.2 प्रतिशत वोट गए। डीविलियर्स को सिर्फ 6 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ा जबकि लैनिंग के पक्ष में 0.5 फीसदी वोटिंग हुई। वनडे में कोहली का बल्लेबाजी औसत बतौर कप्तान 73.88 का है वहीं गैर कप्तान ये औसत गिरकर 51 का रह जाता है। साल 1992 में अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप दिलाने वाले इमरान खान का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 25.43 है जबकि गेंदबाजी औसत 25.53 रहा है। जबकि बतौर कप्तान बल्लेबाजी औसत बढ़कर 52.34 हो जाता था वहीं गेंदबाजी औसत 20.26 की रहती थी।

No comments:

Post a Comment