Wednesday, January 13, 2021

जसप्रीत बुमराह लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी के अगुआ रहेंगे: गौतम गंभीर January 13, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा, 'वह जिस लेंथ पर गेंदबाजी करते है और बल्लेबाज पर जितना दबाव डालते हैं वह कमाल की बात है।' गंभीर ने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बुमराह नई गेंद से बोलिंग कर रहे हैं या पुरानी गेंद से। गंभीर ने कहा कि जब बुमराह ने अपने करियर की शुरुआत की तो वह गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर निकालते थे। और अब उसी लेंथ से गेंद को अंदर लाते हैं, इस बात ने उन्हें अधिक खतरनाक बना दिया है। भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है और इसके अलावा अन्य प्रारूपों में भी काफी क्रिकेट खेलना है। ऐसे में बुमराह का वर्कलोड कैसे मैनेज किए जाए यह भी बड़ा सवाल है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में बुमराह के वर्कलोड पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'देखिए, उन्होंने भारत में अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने बुमराह को बहुत अच्छे से संभाला है। उन्होंने बुमराह को साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में मौका दिया है जहां वह और खतरनाक हो जाते हैं।' गंभीर ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह भारत में खतरनाक नहीं हैं। वह भारत में और खतरनाक हो सकते हैं, जहां विकेट धीमे और नीचे रह सकते हैं। इसके अलावा गेंद रिवर्स स्विंग भी होता है। लेकिन इसके साथ ही आपको उनका ख्याल भी रखना है क्योंकि वह लंबे समय तक आपकी गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ रहेंगे। ऐसे में उनका फिट रहना बहुत जरूरी है।'

No comments:

Post a Comment