Wednesday, January 13, 2021

Syed Mushtaq Ali Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन का तूफानी शतक, वीरेंद्र सहवाग ने भी की तारीफ January 13, 2021 at 08:21AM

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतक तक पहुंचने के दौरान केवल चार डॉट बॉल खेली। वे 54 गेंद में नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाकर लौटे। वे केरल के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले केरल की ओर साल 2013 में रोहन प्रेम के नाबाद 92 रन सर्वोच्च स्कोर था।

केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सबको चौका दिया है। इस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ केवल 37 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। जिस अंदाज से वो बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि आज बड़े-बड़े खिलाड़ियों के रेकॉर्ड टूट जाएंगे।


Syed Mushtaq Ali Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन का तूफानी शतक, वीरेंद्र सहवाग ने भी की तारीफ

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतक तक पहुंचने के दौरान केवल चार डॉट बॉल खेली। वे 54 गेंद में नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाकर लौटे। वे केरल के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले केरल की ओर साल 2013 में रोहन प्रेम के नाबाद 92 रन सर्वोच्च स्कोर था।



​​मोहम्मद अजहरुद्दीन का ताबड़तोड़ शतक
​​मोहम्मद अजहरुद्दीन का ताबड़तोड़ शतक

मोहम्मद अजहरुद्दीन के ताबड़तोड़ शतक के बूते केरल ने मुंबई के 197 रन के लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने छक्का लगाकर टीम को आठ विकेट से बड़ी जीत दिलाई। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतक तक पहुंचने के दौरान केवल चार डॉट बॉल खेली। वे 54 गेंद में नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाकर लौटे।



No comments:

Post a Comment