Tuesday, December 14, 2021

दूसरे टी20 में विंडीज को हरा पाक ने दर्ज की 19वीं जीत, सीरीज में मिली 2-0 की अजेय बढ़त December 14, 2021 at 07:27AM

कराची अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज () को दूसरे टी20 मैच में 9 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस वर्ष टी20 में यह 19वीं जीत है जो रिकॉर्ड है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरुवार को खेला जाएगा। एक कैलेंडर वर्ष (2021) में टी20 में किसी टीम की यह सबसे अधिक जीत है। पाकिस्तान की ओर से रखे गए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 163 रन ही बना सकी। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (Brandon King) ने सबसे अधिक 67 रन की पारी खेली। किंग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 43 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान विंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुल स्कोर में अभी 17 रन ही जुड़े थे कि ओपनर शाई होप 1 रन बनाकर चलते बने। उन्हें मोहम्मद वसीम जूनियर ने इफ्तिकार अहमद के हाथों कैच कराया। इसके बाद शामराह ब्रूक्स 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली वहीं रोमारियो शेफर्ड 35 रन पर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नवाज, वसीम जूनियर और हारिस रउफ ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। इससे पहले शादाब खान ने 12 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। ऐसे में शादाब की तूफानी पारी से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (30 गेंदों पर 38 रन), हैदर अली (34 गेंदों पर 31 रन) और इफ्तिखार अहमद (19 गेंदों पर 32 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए ओडियन स्मिथ ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अकील हुसैन ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उनके अलावा हेडन वाल्श, रोमेरियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस ने भी एक - एक विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment