Tuesday, December 14, 2021

सुनील गावसकर को मेडल से सम्मानित करेगा एसजेएफआई, AGM में लिया गया फैसला December 14, 2021 at 04:20AM

मुंबई भारतीय खेल पत्रकार महासंघ () ने मंगलवार को प्रतिष्ठित 'एसजेएफआई पदक' महान क्रिकेटर सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) को देने का फैसला किया। ने गुवाहाटी में वार्षिक आम बैठक (AGM) में यह फैसला किया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2022) में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को एसजेएफआई का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया जबकि तोक्यो में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Meerabai Chanu) को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। वेटलिफ्टर मीराबाई ने तोक्यो खेलों के पहले ही दिन भारत की झोली में पदक डाला था। नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक के इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड में भारत को पहला पदक दिलाया था। नीरज ओलिंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले भारत के दूसरे एथलीट हैं। नीरज से पहले 2008 बीजिंग ओलिंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले जैवलीन थ्रोअर सुमित अंतिल और प्रमोद भगत पुरुष वर्ग में साल के सर्वश्रेष्ठ पैरा खिलाड़ी का पुरस्कार साझा करेंगे जबकि निशानेबाज अवनी लेखरा को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पैरा खिलाड़ी चुना गया। एजीएम में केरल के ए विनोद को एसजेएफआई का नया अध्यक्ष चुना गया जबकि मुंबई के प्रशांत केनी नए सचिव और असम के विद्युत कलिता कोषाध्यक्ष होंगे।

No comments:

Post a Comment