Tuesday, December 14, 2021

वीडियो : 5 मैच... 603 रन... 4 सेंचुरी, धोनी के चेले का धांसू प्रदर्शन December 14, 2021 at 01:34AM

सौराष्ट्र सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में जमकर रन उगल रहा है। 24 वर्षीय होनहार बल्लेबाज ने इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट के शुरुआती 5 मैचों में 4 सेंचुरी जड़ टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहा है। महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे रुतुराज ने चंडीगढ़ (Maharashtra vs Chandigarh ) के खिलाफ मंगलवार को शानदार शतक लगाया। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में चौथी सेंचुरी लगाई। उन्होंने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में 132 गेंदों पर 168 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इससे पहले रुतुराज ने इस सीजन मध्यप्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 और केरल के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी। लगातार तीन सेंचुरी जड़ने के बाद रुतुराज ने चौथे मैच में 21 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का चयन बाकी भारतीय टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) दौरे पर जाने वाली है। टीम इंडिया इस विदेशी दौरे पर मेजबान टीम के साथ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट टीम का चयन हो चुका है जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन अभी बाकी है। भारतीय सेलेक्टर्स इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में नजरें गड़ाए हुए हैं। ऐसे में रुतुराज का ये बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह दिला सकता है। रुतुराज ने इस साल श्रीलंका दौरे पर टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू का वह अभी इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका रुतुराज ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 2021 सीजन का विनर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का न केवल डटकर सामना किया, बल्कि सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 45.35 की औसत और 136.26 के शानदार स्ट्राइकरेट से कुल 635 रन बनाए थे। इस दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक भी अपने नाम किए। गायकवाड़ ने सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। रुतुराज के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके (CSK) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) रिटैंशन में उन्हें रिटेन भी किया।

No comments:

Post a Comment