Monday, December 27, 2021

गोल्डन डक पर आउट हुए पुजारा... कोच राहुल द्रविड़ ने यूं जताई हमदर्दी, फैंस कर रहे सलाम December 27, 2021 at 02:09AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका () के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 272 रन बनाए। ओपनर केएल राहुल 122 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं वहीं अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। भारतीय टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पुजारा को पहली ही गेंद पर पेसर लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) ने पवेलियन भेज दिया। एंगिडी की गेंद पुजारा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग में पहुंची जहां पहले से मुस्तैद कीगन पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। किसी भी बल्लेबाज के लिए पहली ही गेंद पर आउट होना बेहद निराश करने वाला होता है। गोल्डन डक पर आउट होने के बाद पुजारा भारी मन से पवेलियन लौट गए। ड्रेसिंग में जाकर पुजारा ने अपने कपड़े बदले। इसके बाद टीम इंडिया के नए (Rahul Dravid) अपनी सीट से उठे और जाकर पुजारा की पीठ थपथपाई। इसके बाद पुजारा ने भी हंसते हुए रिएक्ट किया। द्रविड़ और पुजारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। केएल राहुल 248 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं रहाणे 81 गेंदों पर 8 चौके लगा चुके हैं। राहुल और मयंक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment