Thursday, December 30, 2021

SA vs IND: जीत के बाद टीम के फैन हुए विराट कोहली, बोले- साउथ अफ्रीका में खेलना हमेशा मुश्किल होता है December 30, 2021 at 01:54AM

सेंचुरियन भारतीय टीम ने सेंचुरियन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। भारत ने यहां पहले दो टेस्ट मैच खेले थे और दोनों बार उसे हार मिली थी। साल 2010 और 2018 में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया था। बतौर बल्लेबाज का बल्ला साल 2021 में भले ही खास कुछ न कर पाया हो लेकिन कप्तान के रूप में उनके लिए यह साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा है। इस साल भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के किले को ढहाया और साल के अंत में उसने साउथ अफ्रीकी किले को फतह किया। जीत के बाद कोहली ने अपनी टीम की बहुत तारीफ की। भारत सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम है। जीत के बाद कोहली ने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की। हमें यह भी समझना चाहिए कि एक दिन का खेल बारिश से धुल गया था। इसी से अंदाजा लगता है कि हम कितना अच्छा खेले।' भारतीय टीम के लिए चूंकि सेंचुरियन बहुत अच्छा नहीं रहा है। और कोहली भी इस बात से वाकिफ थे। उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेलना वाकई बहुत मुश्किल होता है।' विराट ने अपनी बल्लेबाजों की तारीफ की। कोहली ने कहा, 'हमारे बल्लेबाजों ने बहुत संयम दिखाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना विदेशी धरती पर एक कठिन चुनौती होता है।' कोहली ने पहली पारी में भारत को मजबूत आधार देने वाले मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का अंदाजा था कि अगर हमने 300-320 रन बना लिए तो हमारी स्थिति बहुत मजबूत होगी। भारतीय कप्तान को अपने गेंदबाजों पर भी पूरा यकीन था। उन्होंने कहा, 'हमें यह अंदाजा था कि यह स्कोर बनाने के बाद हमारे गेंदबाज अपना काम कर देंगे।' जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। कोहली ने कहा कि हमने इस बारे में ड्रेसिंग रूम में बात की थी। कोहली ने कहा, 'बुमराह ने पहली पारी में जो अधिक गेंदबाजी नहीं की इस वजह से साउथ अफ्रीका ने 40 रन अधिक बनाए। हमारे गेंदबाजों ने मिलकर जिस तरह का प्रदर्शन किया वह मुश्किल परिस्थितियों में हमारी जीत की सबसे खास बात है।' विराट कोहली ने मोहम्मद श्मी की भी तारीफ की। कोहली ने कहा कि शमी वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज हैं। कोहली ने कहा, 'मेरी नजर में दुनिया के चोटी के तीन तेज गेंदबाजों में हैं। उनकी कलाई काफी मजबूत है, उनकी सीम पोजिशन भी कमाल है और वह निरंतरता से सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं।' भारत को अगला मैच जोहान्सबर्ग में खेलना है। भारतीय टीम ने पिछली बार यहां जीत हासिल की थी और कोहली ने कहा कि हमें उस मैदान पर खेलना काफी पसंद है।

No comments:

Post a Comment