Monday, December 27, 2021

रवि शास्त्री को कपिल-सनी की याद दिलाते हैं कोहली-रोहित, कप्तानी पर दिया बड़ा बयान December 27, 2021 at 04:04AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व मुख्य कोच टीम इंडिया के अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने पहली बार दोनों की लीडरशिप में अंतर, या तुलना, पर बात की। उन्होंने कहा कि और की कप्तानी को परखने का सही तरीका है। शास्त्री ने दोनों की तुलना और से भी की। पूर्व कोच ने दोनों की लीडरशिप की तुलना करते हुए कहा, 'जब आप दोनों को देखते हैं और उनकी कप्तानी की तुलना करते हैं तो मुझे सनी और कपिल की याद आती है। कपिल बहुतहद तक विराट की तरह थे। सहज और गट फीलिंग्स के साथ जाते थे। दूसरी ओर, रोहित, गावस्कर की तरह कैलकुलेटेड, बेहद कुशल, बहुत शांत और रणनीति के साथ होते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि टीम वास्तव में इस बात से बहुत ज्यादा चिंतित थी कि बाहर क्या चल रहा था। वे पेशेवर थे।' टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के गुरु रहे शास्त्री ने कहा, 'इस महामारी में एक ही कप्तान को तीनों प्रारूपों को संभालना आसान नहीं है।' कोहली के टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद, शर्मा को इस प्रारूप का कप्तान बनाया गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टेस्ट टीम के रवाना होने से ठीक पहले, शर्मा को वनडे का भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के शो बोल्ड एंड ब्रेव पर कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उनके कौशल को जाने का सही तरीका है। यह विराट और रोहित के लिए एक वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस महामारी में किसी एक कप्तान द्वारा तीनों प्रारूपों को संभालना आसान है।’ शास्त्री ने आगे कहा, ‘दोनों ही काफी अच्छे कप्तान हैं, लेकिन हम जीतने के लिए खेलना चाहते हैं। हमने बहुत जल्दी महसूस किया कि जीतने के लिए 20 विकेट लेने की जरूरत है। इसलिए हमने आक्रामक और निडर क्रिकेट खेलने का फैसला किया।’ उल्लेखनीय है कि विराट कोहली फिलहाल साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम की कप्तानी कर रही हैं, जबकि रोहित शर्मा नेशनल क्रिकेट अकैडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हट गए थे।

No comments:

Post a Comment