Wednesday, December 29, 2021

शाबाश! 'बंगाल के सुल्तान', अब बिरयानी दो दिन के बाद, शास्त्री की शमी से स्पेशल डिमांड December 28, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दक्षिण अफ्रीका (India Tour Of South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की। शमी ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। शमी सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। 31 वर्षीय शमी ने एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टेंबा बावुमा, वियान मुल्डर और कगीसो रबाडा को अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले शमी 5वें भारतीय पेसर हैं। शमी की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर सराहना की। इनमें भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल थे। शास्त्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शमी को टैग करते हुए लिखा, ' शाबाश! सुल्तान ऑफ बंगाल। देख के मजा आ गया। बिरयानी। दो दिन के बाद। मेहनत का फल। ईश्वर खुश रखे।' दूसरी ओर हाल में वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'दोहरा शतक एक विशेष संख्या है।' रोहित वनडे में 3 दोहरा शतक जड़ चुके हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक डबल सेंचुरी है। भारत को पहली पारी में 130 रन की लीड मिली भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर 327 रन बनाए। जवाब दक्षिण अफ्रीकी टीम 197 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 130 रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे दूसरे दिन लगातार बारिश होने के कारण तीसरे दिन पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। दिन भर में 268 रन बने और 18 विकेट गिरे। भारतीय टीम सुबह तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 327 रन तक ही पहुंच पायी लेकिन उसने दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की मजबूत बढ़त ली। भारत को दिन के अंतिम सत्र में फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 16 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment