Thursday, September 16, 2021

धोनी, द्रविड़ या कोहली.... कौन हैं टीम इंडिया के बेस्ट कप्तान, बता रहे हैं सुरेश रैना September 15, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली सुरेश रैना ने अपने इंटरनेशनल करियर में तीन कप्तानों के अंडर जौहर दिखाया। 2005 में डेब्यू करने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने अब अपने उन्हीं तीन कप्तानों को रैंकिंग दी है। किसे बेस्ट बताया और कौन आखिरी पायदान पर है, आइए आपको आगे बताते हैं। श्रीलंका के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू करवाया। रैना का करियर धोनी की कप्तानी में खूब खिला। यह उनके करियर का स्वर्णिम काल भी कहा जा सकता है। खराब प्रदर्शन के बावजूद माही उनपर भरोसा जताते। सुरेश के करियर के आखिरी दौर में कप्तानी विराट कोहली संभाल चुके थे। कप्तानों को रैंक करने के सवाल पर चिन्ना थाला बड़ी साफगोई से कहते हैं, 'मैंने सबसे ज्यादा मैच माही भाई के साथ खेले हैं। बतौर बल्लेबाज, बतौर खिलाड़ी और बतौर लीडर भी। जब मैंने शुरुआत किया तो टीम बन ही रही थी। मैंने राहुल भाई के अंडर भी खेला तो मेरे लिए पहले धोनी फिर द्रविड़ और अंत में चीकू (कोहली) होंगे। मेरे और कोहली के बीच कुछ जबरदस्त साझेदारियां हुईं। साथ में कुछ बेजोड़ रेकॉर्ड्स भी बनाए। सुरेश रैना ने ये सारी बातें आरजे रौनक के शो '13 जवाब नहीं' पर कहीं। वैसे भी धोनी और रैना की जुगलबंदी किसी से छिपी नहीं है। दोनों खिलाड़ियों ने लगभग एक ही समय पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। दोनों मिडिल ऑर्डर में बैखौफ बल्लेबाजी किया करते। सुरेश रैना तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं तो 2007 (टी-20 ) और 2011 में धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे। इंडियन प्रीमियर लीग में भी ये जोड़ी साथ ही दिखाई दी। इंडिया सीमेंट्स ने अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स बनाई तो कप्तान एमएस धोनी को चुना। धोनी ने अपनी सेना में सुरेश रैना को शामिल किया। तीन बार की इस चैंपियन टीम की ओर से तीसरे नंबर पर सुरेश रैना ने जमकर रन बनाए। जब चेन्नई को बैन कर दिया गया तब धोनी पुणे सुपरजायंट की कप्तानी करने लगे और सुरेश रैना गुजरात लायंस की जिम्मेदारी संभालने लगे। 2018 में जब बैन हटा तब फिर दोनों सीएसके के साथ आए और 15 अगस्त 2020 को एकसाथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

No comments:

Post a Comment