Thursday, September 16, 2021

रोहित को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे कोहली, उल्टा पड़ गया दाव! September 16, 2021 at 01:31PM

नई दिल्ली विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी से हटने का फैसला किया है। कोहली की कप्तानी को लेकर अब काफी समय से सवाल उठने लगे थे लेकिन गुरुवार उन्होंने अचानक टि्वटर पर इसकी घोषणा की। बोर्ड ने बाद में इसका ऐलान किया। लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? क्यों कोहली को अचानक अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी। समाचार एजेंसी भाषा की मानें तो कोहली का व्यवहार इसके पीछे एक बड़ी वजह है। एजेंसी ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया, 'विराट के साथ समस्या संवाद की है। महेंद्र सिंह धोनी का कमरा चौबीस घंटे खुला रहता था और कोई भी खिलाड़ी अंदर जा सकता था। उनके साथ वीडियो गेम खेल सकता था, खाना खा सकता था और जरूरत पड़ने पर क्रिकेट के बारे में बात भी कर सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मैदान के बाहर कोहली से संपर्क कर पाना बेहद मुश्किल काम है।’ इसके साथ ही कहा जा रहा है कि कोहली (Kohli) ने सिलेक्शन कमिटी के सामने प्रस्ताव रखा था कि रोहित को उपकप्तान पद से हटा दिया जाए। कोहली का कहना था कि क्योंकि रोहित की उम्र 34 साल है इसलिए किसी युवा को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। कोहली असल में ऋषभ पंत या लोकेश राहुल को उपकप्तान बनवाना चाहते थे। सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड को कोहली का यह तरीका यह पसंद नहीं आया। उनका मानना था कि कोहली असल में उत्तराधिकारी नहीं चाहते।’ कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यह जिम्मेदारी मिलना लगभग तय है और ऐसे में पंत (Rishabh Pant), राहुल (Rahul) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उप कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अगर आईपीएल चैंपियन बन जाती है तो पंत भी उपकप्तानी के पद के दावेदार बन सकते हैं। सूत्र ने कहा, ‘पंत का दावा मजबूत है लेकिन लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि वह भी आईपीएल कप्तान है। इतना ही नहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं।’

No comments:

Post a Comment