Wednesday, September 15, 2021

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 2022 तक टला, होनी थी बेहद खास वनडे सीरीज September 15, 2021 at 08:43PM

नई दिल्लीटीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा 2022 टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए टाल दिया गया है। भारतीय टीम को यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद न्यूजीलैंड से दो मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी। वनडे सीरीज विश्व कप 2023 के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए सुपर लीग का अहम हिस्सा थी। अब जब यह सीरीज टल गई है तो देखना होगा कि इसका नया शेड्यल क्या होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत का यह दौरा अब 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शेड्यूल हो सकता है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है। यानी अब टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लोदश की टीमें न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगी। न्यूजीलैंड को इसके बाद 2022 में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक महिलाओं के वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करनी है। इसलिए टला दौरादरअसल, न्यूजीलैंड ने यह दौरा टालने का फैसला सरकार की ओर से बुधवार को जारी MIQ (मैनेज आइसोलेशन और क्वारंटीन) के बाद किया है। इसके अनुसार जब कीवी खिलाड़ी स्वदेश लोटेंगे तो उन्हें 14 क्वारंटीन रहना होगा। बता दें कि बांग्लादेश में उनकी T20I सीरीज के बाद कुछ खिलाड़ी 19 सितंबर से 2021 इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेंगे और टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। जब खिलाड़ी दिसंबर में घर लौटेंगे तो उन्हें अनिवार्य रूप से 14-दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना होगा। ऐसे में यह सीरीज संभव नहीं होती। इस बारे में NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बताया- हमें लंबे दौरों के बाद वापस आने वाले खिलाड़ियों के प्रति सचेत रहना होगा। हमें उन्हें घर पर भी समय देना होगा। भारतीय टीम का शेड्यूलदूसरी ओर, भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां टीम 3 मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके अलावा अधिकतर भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे IPL 2021 के दूसरे हाफ में भी हिस्सा लेंगे।

No comments:

Post a Comment