Wednesday, September 15, 2021

IPL से ठीक पहले गेल और ब्रावो की टीम ने जीता CPL का खिताब, ऐसा रहा मैच का रोमांच September 15, 2021 at 04:54PM

बासेटेरे कैरेबियाई प्रीमियर लीग को उसका नया चैंपियन मिल चुका है। बीती रात फाइनल मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने सेंट लूसिया किंग्स को आखिरी बॉल पर मात दी। विजेता टीम के डोमिनिक ड्रेक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए तो सेंट लूसिया के रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। 160 रन का लक्ष्य था खिताबी मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/7 रन बनाए। 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में क्रिस गेल बिना खाता खोले चलते बने। दूसरे सलामी बल्लेबाज एविन लुईस भी सिर्फ 6 रन ही बना सके। ऐसे जीता सेंट किट्स फिर युवा जोशुआ डा सिल्वा और रदरफोर्ड ने मिलकर 45 रन की साझेदारी की। लग रहा था कि उनकी टीम वापसी कर रही है, लेकिन लगातार दो ओवर में दोनों सेट बल्लेबाज आउट हो गए। यहां प्लेयर ऑफ द मैच डोमिनक ड्रैक्स की एंट्री होती है। 24 गेंद में 48 रन ठोकते हुए उन्होंने सेंट किट्स को अकेले अपने दम पर पहली बार चैंपियन बनाया। हालांकि ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलेन ने भी उनका थोड़ा-थोड़ा साथ निभाया। ऐसे बनाई थी फाइनल में जगह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने गयाना अमेजन वारियर्स को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पैट्रियट्स ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। वारियर्स के लिए शिमरोन हेटमेयर (नाबाद 45) के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका था। टीम ने नौ विकेट पर 178 रन बनाए थे। जवाब में पैट्रियट्स के लिए क्रिस गेल ने 27 गेंद में 42 रन बनाए जबकि एविन लुईस ने 39 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली। पैट्रियट्स ने 13 गेंद बाकी रहते मैच जीता था।

No comments:

Post a Comment