Wednesday, September 15, 2021

पूरा अमेरिकन सिस्टम ही दोषी है... 330 लड़कियों के यौन शोषण पर रो पड़ीं ऐथलीट्स September 15, 2021 at 06:57PM

दुनिया की सबसे सफल ऐथलीटों में से एक अमेरिका की महिला जिम्नैस्ट सिमोन बाइल्स और उनकी पूर्व साथी एली रईसमैन और मैकायला मारोनी उस वक्त रो पड़ीं, जब वे सीनेट के सामने टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नासर के हाथों दुर्व्यवहार पर गवाही दे रही थीं। सीनेट की टीम जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे नासर के मामले में एफबीआई की जांच में कमियों की जांच कर रही है, जिसे बाद में लगभग 300 लड़कियों का यौन शोषण करने का दोषी ठहराया गया था। 7 ओलिंपिक मेडल और 25 वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीत चुकी अमेरिकन जिम्नैस्ट सिमोन ने एफबीआई की जांच पर आरोप लगाते हुए कहा- मैं लैरी नासर को दोषी ठहराती हूं और मैं इस पूरे सिस्टम को भी दोषी मानती हूं, जिसने उसे अपराध करने की छूट दी। यदि आप एक शिकारी को बच्चों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति देते हैं तो परिणाम और गंभीर होंगे। बयान दर्ज कराने के दौरान ये सभी जिम्नैस्ट रो पड़ीं। बता दें कि 2015 में पहली बार रिपोर्ट होने के बावजूद लंबे समय तक नासर टीम से जुड़े रहे और टीम की लड़कियों को मोलेस्ट करता रहा। 2017 में उसे जेल में डाला गया। 4 ओलिंपिक मेडल विनर ने सीनेट कमिटी से पूछा- एक छोटी लड़की की जान की कीमत कितनी है? दूसरी ओर, 2012 और 2016 ओलिंपिक में टीम की कप्तान रहीं एली रईसमैन ने रोते हुए कहा- शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराए 6 वर्ष हो चुके हैं और मैं अब भी सवालों के जवाब ढूंढ रही हूं। एक-एक पल दर्दनाक रहे हैं। मैं अब भी पूरी तरह से उबर नहीं पाई हूं। 2012 लंदन ओलिंपिक की गोल्ड मेडल विनर मैकायला मारोनी ने एफबीआई की पूछताछ के अनुभव को शर्मनाक और घातक करार दिया है। उन्होंने कहा- यौन शोषण की रिपोर्ट करने का क्या मतलब है? अगर हमारे अपने एफबीआई एजेंट ही पूरे मामले को दफनाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिकन जिम्नैस्ट टीम के डॉक्टर रहते हुए लैरी नासर पर 330 लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। लैरी को सबसे पहले चाइल्ड पॉर्न रखने के मामले में 2017 में 60 वर्ष की सजा हुई थी, जबकि मीटू के तहत उन पर सैकड़ों लड़कियों ने उसपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद दो अलग-अलग कोर्ट ने 175 और 125 वर्ष की सजा सुनाई थी। नासर ने तब कोर्ट में माफी मांगी थी, लेकिन जज ने यह कहते हुए मना कर दिया कि 'अपनी बची हुई जिंदगी जेल की काल कोठरी में बिताना'।

No comments:

Post a Comment