Monday, August 2, 2021

Discuss Throw Final Live Update: कमलप्रीत कौर का दूसरा थ्रो हुआ फाउल, दो चोटों के साथ जूझ रही हैं खिलाड़ी August 02, 2021 at 12:14AM

नई दिल्ली भारतीय महिला डिस्कस थ्रो एथलीट () आज तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में इतिहास रच सकती हैं। मुकाबला शुरू हो चुका है। कमलप्रीत कौर मैदान पर आ चुकी हैं। चीन की खिलाड़ी ने सबसे पहले थ्रो किया। कमलप्रीत ने क्वालीफिकेशन में 64 मीटर दूर चक्का फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। यदि कमलप्रीत पदक जीतने में सफल रहती हैं तो यह ओलिंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला मेडल होगा। दूसरे राउंड के बाद: यूएसए के वालेरी ऑलमैन 68.98 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद क्यूबा के याइमे पेरेज़ (65.72 मीटर) और जर्मनी के क्रिस्टिन पुडेन्ज़ (65.34 मीटर) हैं। कमलप्रीत कौर सातवें स्थान पर हैं। कमलप्रीत कौर का पहला थ्रो काबिल ए तारीफ रहा है। कमलप्रीत कौर का दूसरा थ्रो फाउल हो चुका है। उन्होंंने 61.62 मीटर का पहला किया है। पहले राउंड में छठे नंबर रही हैं भारत की कमलप्रीत कौर। यूएसए की एथलीट नंबर वन रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका के वालेरी ऑलमैन 68.98 मीटर के थ्रो के साथ पहले दौर के बाद स्टैंडिंग में शीर्ष पर हैं, इसके बाद क्यूबा के याइम पेरेज़ (65.72 मीटर) और जर्मनी के क्रिस्टिन पुडेन्ज़ (63.07 मीटर) हैं। पुर्तगाल की लिलियाना अपने दूसरे प्रयास में 63.93 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। कमलप्रीत ने क्वालीफिकेशन राउंड में ग्रुप बी में तीसरे प्रयास में 64 मीटर दूर डिस्कस फेंका और दूसरे स्थान पर रहीं। क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाली अमेरिका की वालारी आलमैन के अलावा वह 64 मीटर या अधिक का थ्रो लगाने वाली अकेली खिलाड़ी रहीं। कमलप्रीत ने फाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीदें जगा दी है। नॉनवेज नहीं खातीं कमलप्रीतकमलप्रीत कौर की खास बात ये है कि ये खिलाड़ी नॉन वेज नहीं खातीं। कौर कहती हैं कि वो गेम छोड़ सकती हैं मगर नॉनवेज में हाथ नहीं लगाएंगी। जबकि ऐसे थ्रो गेम में ताकत की बहुत आवश्यकता होती है। ऐसे में आपको देर सबेर ऐसा भोजन करना पड़ सकता है लेकिन कौर ने शाकाहारी का सेवन करके ही ऐसा रेकॉर्ड कायम किया है। कमलप्रीत कौर पंजाब के बादल की साई अकादमी में कोच राखी के साथ पिछले सात सालों से तैयारी कर रहीं हैं। कमलप्रीत ने तोक्यो के फाइनल में पहुंचकर सबको हैरान कर दिया था। इस साल कमलप्रीत का प्रदर्शन शानदार रहा है इस साल शानदार फॉर्म में चल रही कमलप्रीत ने दो बार 65 मीटर का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने मार्च में फेडरेशन कप में 65 . 06 मीटर का थ्रो फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था। वह 65 मीटर पार करने वाली पहली भारतीय हैं। इसके बाद जून में इंडियन ग्रां प्री 4 में अपना ही राष्ट्रीय रेकॉर्ड बेहतर करते हुए उन्होंने 66 . 59 मीटर का थ्रो फेंका।

No comments:

Post a Comment