Monday, August 2, 2021

जिगरी दोस्त लेगा मयंक अग्रवाल की जगह, मध्यक्रम का स्टार भी बनाया जा सकता है ओपनर August 02, 2021 at 07:55AM

नॉटिंघम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चार अगस्त से होना है। पांच टेस्ट मुकाबलों की इस श्रृंखला से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपने ही खिलाड़ी की गेंद पर चोटिल हो गए। प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से चोट लगने के कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल संभाल सकते हैं मोर्चा मयंक की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। राहुल ने ज्यादातर टेस्ट मैचों में पारी का आगाज किया है लेकिन इन दिनों वह मध्य-क्रम में खेलना पसंद करते हैं। टीम में सलामी बल्लेबाजी का एक और विकल्प बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन है। हनुमा विहारी भी एक विकल्प मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले विहारी को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिल सकता है जो ऑस्ट्रेलिया की तरह यहां पारी का आगाज कर सकते है। विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते है और अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होते है तो हरफनमौला तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी अंतिम 11 में चुना जा सकता है। कैसे लगी चोट?इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय गेंदबाजों में सिराज सबसे तेज गेंदबाजी करते है। अभ्यास के समय मयंक ने उनकी शॉट गेंद से नजरें हटा ली, जिसके बाद गेंद उनकी सिर के पिछले हिस्से में हेलमेट से टकरा गई। भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मयंक के सिर में चोट लगी है। रहाणे ने कहा, ‘मयंक अग्रवाल के सिर में चोट लगी है। चिकित्सा टीम उनकी निगरानी कर रही है। अन्य सभी खिलाड़ी फिट है।’ कनकशन से गुजरना होगा मयंक हेलमेट खोलने के बाद कुछ असहज महसूस कर रहे थे और फिर फिजियो नितिन पटेल उनके साथ जमीन पर बैठे गए, इसके बाद वह सिर के पिछले हिस्से पर हाथ रखकर पटेल के साथ नेट से बाहर निकल गए। यह उम्मीद की जा है रही कि टेस्ट मैच खेलने के लिए मंजूरी मिलने से पहले अनिवार्य रूप से उन्हे ‘कनकशन’ जांच से गुजरना होगा।

No comments:

Post a Comment