Monday, August 2, 2021

तोक्यो रिजल्ट: भालाफेंक में अन्नु रानी ने किया निराश, अब नजरें पुरुष हॉकी टीम पर August 02, 2021 at 04:26PM

नई दिल्ली भारत ने तोक्यो ओलिंपिक के 12वें दिन हार से शुरुआत की। भालाफेंक महिला एथलीट अन्नु रानी कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं। इस समय भारत और बेल्जियम पुरुष हॉकी टीमें आमन सामने हैं। इसके बाद रेसलिंग में सोनम मलिक उतरेंगी जबकि शॉटपुटर एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। फाइनल में जगह बनाने से चूकीं अन्नु रानी भारत की अनु रानी (Annu Rani) तोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo 2020) की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं। अनु रानी 54.04 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ 14वें स्थान पर रहीं। अनु ने 14 खिलाड़ियों के ग्रुप ए में 50.35 मीटर भाला फेंककर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 53.19 मीटर की दूरी तय की। इस 29 वर्षीय एथलीट को 12 खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाने के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत थी लेकिन वह 63 मीटर के स्वत: क्वालीफिकेशन संख्या के करीब भी नहीं पहुंच पाईं। अनु का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.24 मीटर है जो उन्होंने इस साल फेडरेशन कप में हासिल किया था। पोलैंड की मारिया आंद्रेजिक एकमात्र एथलीट रही जिन्होंने पहले प्रयास में ही 65.25 मीटर भाला फेंककर स्वत: क्वालीफाई किया। नियमों के अनुसार 63 मीटर भाला फेंकने वाले या सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलती है। भाला फेंक में अब सभी की निगाहें पुरुष वर्ग में नीरज चोपड़ा पर टिकी रहेगी जिनकी स्पर्धा बुधवार को है।

No comments:

Post a Comment