Monday, August 30, 2021

विराट कोहली के लिए सीरीज में आसान नहीं होगी राह, नासिर हुसैन की भारतीय कप्तान को 'चेतावनी' August 29, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में एक 'चेतावनी' जारी की है। हुसैन ने कहा है कि स्विंग और सीम होती गेंद के सामने विराट कोहली सहज नजर नहीं आ रहे हैं और ऐसे में जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी उनके लिए मुश्किलें बढ़ती जाएंगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली लगातार 'अनिश्चितता के कॉरिडोर' में गेंदें खेल रहे हैं और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे जा रही है। विराट कोहली इस सीरीज की सभी पांच पारियों में विकेट के पीछे कैच आउट हुए हैं। इसमें जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन ने उन्हें दो-दो बार और सैम करन ने उन्हें एक बार आउट किया है। नासिर हुसैन ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की तकनीकी समस्या की ओर ध्यान दिलाया। इस वजह से उन्हें गेंद की लाइन का सही अंदाजा लगाने में परेशानी हो रही है। डेली मेल के अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने लिखा, 'कोहली ने ऐसी गेंदों को खेल रहे हैं जो उन्हें छोड़नी चाहिए। ऐसा लगता है कि उनके पास तकनीकी समस्या है। मैंने इसके बारे में पहले भी ध्यान दिलाया था। यह बैकफुट की उनकी पोजिशन को लेकर भी है। और साथ ही वह एंडरसन और रॉबिनसन की गेंदों की सही लाइन पिक नहीं कर पा रहे हैं। कोहली यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें गेंद को छोड़ना चाहिए या खेलना चाहिए। या उन्हें खुद को इनस्विंगर के लिए तैयार करना चाहिए या नहीं। उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्या करना है। यह हाई क्लास बोलिंग है और कोहली के आगे भी कोई आसानी नहीं आने वाली।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि विराट कोहली ने हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी की। और हाफ सेंचुरी भी बनाई। उन्होंने हालांकि कहा कि कोहली ऐसा इस वजह से कर पाए क्योंकि पुरानी गेंद ने उनकी बल्लेबाजी आसान बना दी थी। उन्होंने कहा, 'तीसरे दिन उन्होंने अच्छा खेल दिकाया। ज्यादातर पुरानी गेंद के खिलाफ। यहां वह गेंद को छोड़ रहे थे। लेकिन बाद में नई गेंद के सामने उनके लिए गेंद को छोड़ना आसान नहीं था। और शनिवार को वह फिर उसी तरीके से आउट हुए।' हुसैन ने इंग्लैंड को हालांकि चेतावनी दी कि वह हेडिंग्ले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भारत को फिलहाल चुका हुआ न माने। हुसैन ने हालिया वक्त में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने इंग्लैंड को याद दिलाया कि भारत ने ऐडिलेड में करारी हार के बाद किस तरह शानदार वापसी की थी। हुसैन ने कहा, 'इंग्लैंड को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने सारी मेहनत कर ली और अब वह गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के चौथे और ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को आसानी से हरा सकती है। याद रखिए, भारत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में 36 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गया था। लेकिन इसके बाद उसने सीरीज में दमदार जीत हासिल की। और वह भी तब जब कोहली घर लौट गए थे। भारत के पास काफी मजबूती और लड़ने का जज्बा है। और इन सबके बीच में उनका कप्तान है।' भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर गुरुवार से द ओवल में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment