Wednesday, August 4, 2021

एक गोल्ड समेत दांव पर चार मेडल, ऐसा है पांच अगस्त को भारत का कार्यक्रम August 04, 2021 at 08:20AM

तोक्योओलिंपिक में चार अगस्त यानी बुधवार का दिन भारतीय दल के लिए थोड़ी खुशी थोड़ा गम जैसा रहा। मगर गुरुवार को एक नहीं बल्कि कई मेडल मिलने की आस है। रवि दहिया जहां कुश्ती में गोल्ड जीतने वाले पहले पहलवान बन सकते हैं तो भारतीय मेंस हॉकी टीम भी 41 साल बाद पदक लेना चाहेगी। इनके अलावा कुछ और खिलाड़ी भी पोडियम फिनिश करना चाहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं पांच अगस्त को भारत के कार्यक्रम पर... (भारतीय समयानुसार) एथलेटिक्स: केटी इरफान, राहुल रोहिल्ला और संदीप कुमार, पुरुष 20 किमी पैदल चाल 1:00 pm गोल्फ: अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, 4:00 am हॉकी: भारत बनाम जर्मनी, पुरुष कांस्य पदक मैच, 7:00 am कुश्ती: विनेश फोगाट बनाम सोफिया मैगडेलेना मैटसन (स्वीडन) वीमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा 8:00 am अंशु मलिक बनाम वालेरिया कोबलोवा (रूस ओलंपिक समिति) वीमेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपचेज राउंड में, 7:30 am रवि दहिया और जावुर युगुऐव (रूस ओलंपिक समिति) मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल, 2:45 pm दीपक पूनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मैच में, 2:45 pm मिला-जुल रहा चार अगस्त का दिन रवि दहिया पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में नूरिस्लाम सनायेव (कजाखस्तान) को हराकर फाइनल में। गोल्ड मेडल के मुकाबले में गुरुवार को जावुर युवुगेव (रूस ओलंपिक समिति) से भिड़ेंगे। एक और पहलवान दीपक पूनिया पुरुषों के 86 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में डेविड मौरिस टेलर (अमेरिका) से हार गए। अब वह भी गुरुवार को कांस्य पदक की दौड़ में होंगे। अंशु मलिक महिलाओं के 57 किग्रा भार वर्ग के पहले मुकाबले में इरिना कुराचिकिना (बेलारूस) से हारी। इरिना फाइनल में पहुंच गई है और अंशु गुरूवार को रेपेचेज में खेलेंगी। यानी ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकरार। भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 1-2 से हारी। अब कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी। पहला ओलिंपिक खेल रहीं लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 69 किग्रा में बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) से हारी। भारतीय मुक्केबाज को कांस्य पदक मिला। एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल में। शिवपाल सिंह (76.40 मीटर) फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। गोल्फ महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में अदिति अशोक संयुक्त दूसरे और दीक्षा डागर संयुक्त 56वें स्थान पर।

No comments:

Post a Comment