Wednesday, August 4, 2021

तो क्रिकेटर रहे होते ओलिंपिक की ट्रैक ऐंड फील्ड स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम August 04, 2021 at 06:13AM

कराचीअरशद नदीम ओलिंपिक की ट्रैक ऐंड फील्ड स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट हैं लेकिन अगर उनके भाई ने उन्हें एथलेटिक्स में आने के लिए समझाया नहीं होता तो वह क्रिकेट में अपना भाग्य आजमा रहे होते। पंजाब प्रांत में खानेवाल के करीब छोटे से शहर मियां चन्नू के 24 साल के अरशद प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे लेकिन रूई और गेंहूं के खेतों में काम करने के कारण क्रिकेट के लिए वह काफी समय नहीं निकाल पा रहे थे। उनके भाई अफजल ने कहा, ‘वह काफी ऊंची कद काठी का खिलाड़ी है, उसे क्रिकेट के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा था, हालांकि वह काफी अच्छा ऑल राउंडर था। मैंने उसे एथलेटिक्स में आने की सलाह दी क्योंकि इसमें कम समय लगता है।’ बुधवार को अरशद भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे जो 7 अगस्त को होगा। उन्होंने 85.16 मीटर दूर भाला फेंका। वह ओलिंपिक की किसी भी ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं।

No comments:

Post a Comment