Wednesday, August 4, 2021

महिला हॉकी: बढ़त के बाद मुकाबला हारी टीम इंडिया, जानिए आखिर कहां हुई चूक August 04, 2021 at 04:18AM

तोक्योतोक्यो ओलिंपिक में पुरुष टीम की तरह भारतीय महिला टीम को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। अर्जेंटीना के खिलाफ 2-1 से मिली हार के साथ ही रानी रामपाल की कप्तानी वाली टीम का स्वर्णिम सपना टूट गया, लेकिन अब भी उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है। इसके लिए वह ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ उतरेंगी। जिसे नीदरलैंड ने 5-1 से हराया है। अहम मौके...पहला गोल, भारत ने बनाई बढ़त: कप्तान रानी ने भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया जिसे गुरजीत ने गोल में बदला। इसके तीन मिनट बाद ही हालांकि अर्जेंटीना ने बराबरी का मौका गंवाया। मारिया जोस ग्रानाटो बायें फ्लैंक से गेंद लेकर आगे बढ़ी और सर्कल के भीतर घुस गई हालांकि मुस्तैद भारतीय डिफेंडरों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। दूसरे क्वॉर्टर में अर्जेंटीना के बदले तेवर: दूसरे क्वॉर्टर में तस्वीर उलटी थी और अर्जेंटीना के तेवर बदले हुए थे। इसका फायदा उन्हें तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला जिसे कप्तान मारिया ने गोल में बदला। स्कोर 1-1 से बराबर। भारत ने गंवाया मौका: भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में बढ़त बनाने का मौका गंवाया। भारत की ‘हैटट्रिक गर्ल’ वंदना कटारिया ने दाहिने फ्लैंक से अच्छा मूव बनाते हुए सर्कल के भीतर लालरेम्सियामी को गेंद सौंपी जो उस पर नियंत्रण नहीं बना सकी। दूसरे क्वॉर्टर में भारत को मिले दोनों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। तीसरे क्वॉर्टर में आक्रामक तेवर, पर सफलता नहीं: तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने आक्रामक शुरुआत की और नेहा ने बायें फ्लैंक से गेंद लेकर डी के भीतर पहुंचाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मारिया ने मौके पर लगाया चौका: अर्जेंटीना ने तीसरे क्वॉर्टर में ही जवाबी हमला करते हुए पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिसे गोल में बदलकर मारिया ने टीम को बढ़त दिला दी। भारत ने इस पेनल्टी के खिलाफ रेफरल भी लिया जो असफल रहा। आखिरी क्वॉर्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने गोल करने की भरसक कोशिश की लेकिन अर्जेंटीना के डिफेंडरों ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। यह था दोनों टीमों के खेल में अंतर तीसरे और चौथे चौथे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने आगे निकलने की तमाम कोशिश की, लेकिन वह विपक्षी टीम के डिफेंस को भेद नहीं पाई। इसमें कोई शक नहीं कि आधी हाफ के बाद भारतीय महिला प्लेयर्स ने हर मौके को भुनाने की कोशिश की, लेकिन अर्जेंटीना के खिलाड़ी कहीं तेज थीं। फिजिकली उनका मूवमेंट भारतीय टीम से कहीं तेज तर्रार रहा, जिसका उन्हें फायदा मिला। आंकड़ों में समझेंअर्जेंटीना ने पूरे मुकाबले में पेनल्टी कॉर्नर सहित कुल 6 गोल के मौके बनाए, जिसमें से दो मौके पर उनकी कप्तान मारिया ने गोल दागते हुए सफलता अर्जित की। दूसरी ओर, भारतीय टीम को 3 पेनल्टी कॉर्नर सहित 4 मौके मिले, लेकिन एक में ही गोल दाग सकीं।

No comments:

Post a Comment