Saturday, July 24, 2021

तोक्यो ओलिंपिक: भारत के आगे कहां टिकते हैं पाक और बांग्लादेश, जानें पूरा इतिहास July 24, 2021 at 05:10AM

नई दिल्लीभारत की किसी इवेंट में मौजूदगी हो और उसकी पड़ोसी देशों से तुलना न हो ऐसा संभव नहीं। ओलिंपिक जैसा बड़ा मंच हो तो चर्चा जरूर होगी। इन तीनों देशों की तुलना इसलिए भी जरूरी हो जाती है, क्योंकि पाकिस्तान के एक क्रिकेटर इमरान नजीर ने क्रिकेट की प्लेइंग इलेवन से भी कम ऐथलीटों की ओलिंपिक में मौजूदगी पर न केवल सवाल उठाया, बल्कि खेलों की बदहाली के लिए जिम्मेदार हुक्मरानों को बुरा भला भी कहा है। तोक्यो में किसके कितने ऐथलीट ले रहे हिस्सातोक्यो ओलिंपिक में जहां 220 मिलियन संख्या वाले भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के सिर्फ 10 ऐथलीट हिस्सा ले रहे हैं, तो इंडियन ऐथलीट की संख्या उससे कई गुना अधिक 127 है। दूसरी ओर, बांग्लादेश की बात करें तो उसके सिर्फ 6 ऐथलीट ही ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर सके। भारत का तोक्यो में खुला खातामहिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास भी रच दिया है। यानी भारत का 32वें ओलिंपिक में खाता खुल गया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान और बांग्लादश को अपने पहले मेडल का इंतजार है। भारत ने जीते हैं कुल 29 मेडलभारत के नाम ओलिंपिक में कुल 29 मेडल हैं। इसमें 9 गोल्ड मेडल, जबकि 8 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल हैं। देखा जाए तो पाकिस्तान के कुल मेडल के लगभग बराबर भारत के पास गोल्ड हैं। ओलिंपिक में पाकिस्तान के नाम हैं कुल 10 मेडलपाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 1956 मेलबर्न ओलिंपिक में 62 ऐथलीटों ने क्वॉलिफाइ किया था। रोचक बात यह है कि ओलिंपिक में पाकिस्तान के नाम कुल मिलाकर 10 मेडल ही हैं। इसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। पाकिस्तान ने 1992 के बाद से नहीं जीता कोई मेडलरेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डाली जाए तो पाकिस्तान ने आखिरी मेडल 1992 बार्सिलोना ओलिंपिक में जीता था। तब पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। उसके बाद से पाकिस्तान का खाता इस खेलों के महाकुभ में नहीं खुला है। बांग्लादेश को पहले मेडल का इंतजारपाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश देश बनने के बाद 1984 में उसने लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में पहली बार हिस्सा लिया। यहां उसने एक ऐथलीट भेजा था। इसके बाद से सभी ओलिंपिक में हिस्सा लिया है, लेकिन उसे अभी भी पहले मेडल का इंतजार है। इस बार उसके 6 ऐथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment