Saturday, July 24, 2021

इन दो को मिला श्रीलंका में धांसू प्रदर्शन का इनाम, 'विराट टीम' से इंग्लैंड में जुड़ेंगे July 24, 2021 at 03:34AM

नई दिल्लीयुवा ओपनर पृथ्वी साव (, 3 मैच, 105 रन) और मिडल ऑर्डर के धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (, 3 मैच, 124 रन) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। हमारी सहयोगी क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के अनुसार नैशनल सिलेक्टर्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन दोनों को इंग्लैंड भेजने के लिए सहमत है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई भारतीय टीम चोट की समस्य से जूझ रही है। भारत के शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोटिल हैं। शुभमन को पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद चोट लगी थी और वह हाल ही में वापस स्वदेश लौट आए। आवेश और वॉशिंगटन सुंदर को इस सप्ताह हुए अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। वे दोनों भी स्वदेश लौटेंगे। ऐसा समझा जाता है कि सूर्यकुमार और साव के नाम को चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ चर्चा के बाद मंजूरी दी है। तीसरे खिलाड़ी के लिए अपील की गई है, लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि अन्य कोई खिलाड़ी इंग्लैंड जाएगा या नहीं। इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि कैसे और कहां से सूर्यकुमार और साव इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। पृथ्वी और सूर्यकुमार श्रीलंका दौरे पर हैंसाव और सूर्यकुमार यादव इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। भारतीय टीम ने गिल की जगह पहले साव की मांग की थी लेकिन बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया था। 4 अगस्त से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज ओपनर मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के साथ हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को स्टैंडबाई ओपनर के रूप में इंग्लैंड में मौजूद हैं। बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 23 सदस्यीय टीम का चयन किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा।

No comments:

Post a Comment