Saturday, July 24, 2021

ओलिंपिक में सिर्फ 10 ऐथलीट... अपने ही देश पर भड़का पाक क्रिकेटर, बोले- शर्म आनी चाहिए July 24, 2021 at 02:29AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में भारत के 127 ऐथलीट हिस्सा लेने के लिए जापान की राजधानी में हैं। महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास भी रच दिया है। यानी भारत का 32वें ओलिंपिक में खाता खुल गया है। दूसरी ओर, भारत के पड़ोसी देश के सिर्फ 10 ऐथलीट हिस्सा ले रहे हैं और इस बात से क्रिकेटर इमरान नजीर बेहद नाराज हैं। ओपनिंग सेरिमनी में क्रिकेट टीम से भी कम संख्या देखकर इमरान नजीर ने अपने ही पाकिस्तान पर गुस्सा उतारा है। उन्होंने ट्विटर पर 2012 और 2021 की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यह वास्तव में दुखद है। 220 मिलियन लोगों के देश से सिर्फ 10 एथलीट। खेल में पाकिस्तान की इस हालत के लिए जिम्मेदार हर किसी को शर्म आनी चाहिए। बता दें कि रियो ओलिंपिक में 7 ऐथलीटों ने क्वॉलिफाइ किया था। उल्लेखनीय है कि 2012 लंदन ओलिंपिक में पाकिस्तान के 21 ऐथलीटों ने हिस्सा लिया था, जबकि सबसे अधिक 1956 मेलबर्न ओलिंपिक में 62 ऐथलीटों ने क्वॉलिफाइ किया था। रोचक बात यह है कि ओलिंपिक में पाकिस्तान के नाम कुल मिलाकर 10 मेडल ही हैं। इसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 1992 के बाद से नहीं जीता कोई मेडलरेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डाली जाए तो पाकिस्तान ने आखिरी मेडल 1992 बार्सिलोना ओलिंपिक में जीता था। तब पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। उसके बाद से पाकिस्तान का खाता इस खेलों के महाकुभ में नहीं खुला है।

No comments:

Post a Comment