Friday, July 9, 2021

स्टार्क की गेंद पर आसमानी छक्का...और आंद्रे रसेल ने 10 साल बाद लगाया टी20 इंटरनैशनल में पहला पचासा July 09, 2021 at 07:29PM

नई दिल्ली आंद्रे रसेल (Andre Russell) के पहले टी20 इंटरनैशनल हाफ सेंचुरी के बाद पेसर ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) और हेडन वॉल्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ग्रोस आइलेट में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान विंडीज (WI vs AUS T20) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान के खिलाफ 2011 में टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले रसेल को पहले अर्धशतक के लिए 10 साल लग गए। रसेल ने पेसर मिशेल स्टार्क की गेंद पर छक्का जड़ अपना पहला पचासा पूरा किया। ओपनर लेंडल सिमंस 28 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए वहीं शिमरोन हेटमेयर ने 25 गेंदों पर 20 रन बनाए। विंडीज टी20 टीम के नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड इस मैच में नहीं खेल रहे थे। पोलार्ड की जगह कप्तानी करने वाले निकोलस पूरन ने 16 गेंदों पर 17 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि मिशेल मार्श के खाते में दो विकेट गए। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia tour of Windies) की शुरुआत बेहद खराब रही। कुल स्कोर में अभी 8 रन ही जुड़े थे कि कप्तान आरोन फिंच को फेबियन ऐलन ने इविन लुइस के हाथों कैच करा कंगारू टीम को बड़ा झटका दिया। फिंच 5 गेंदों पर 4 रन ही बना सके। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विकेटकीपर ओपनर मैथ्यू वेड और मिशेल मार्श ने पारी को संभाला। दोनों कुल स्कोर को 46 रन तक ले गए। इसके बाद वेड को 33 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल ने हेटमेयर के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कंगारू टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। उसकी ओर से मार्श ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। विंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय ने चार जबकि हेडन वॉल्श ने 3 विकेट चटकाए। फेबियन एलन के खाते में दो विकेट गए वहीं आंद्रे रसेल ने एक विकेट चटकाया।

No comments:

Post a Comment