Friday, July 9, 2021

हरियाणा के बाद दिल्ली सरकार का ऐलान, ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर पर बरसेंगे पैसे July 09, 2021 at 05:38AM

नई दिल्लीदिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ओलिंपिक के रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी। सिसौदिया ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। दिल्ली के जो खिलाड़ी ओलिंपिक में भाग ले रहे हैं उनमें दीपक कुमार, मनिका बत्रा, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी शामिल हैं। हरियाणा ने की थी यह घोषणा इससे पहले हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि आगामी तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य सरकार रजत पदक विजेताओं को चार करोड़ रुपये जबकि कांस्य पदक विजेताओं को 2.50 करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। राज्य के खेल मंत्री संदीप ने यह भी कहा है कि तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे 30 खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये पांच-पांच लाख रुपये मुहैया कराए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment