Saturday, June 26, 2021

मिताली राज करेंगी सचिन के खास रेकॉर्ड की बराबरी, बनेंगी पहली महिला क्रिकेटर June 26, 2021 at 07:32AM

ब्रिस्टलभारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इतिहास रच दिया है। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बाद 22 साल तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं। तेंडुलकर 22 साल और 91 दिनों तक खेले, जबकि मिताली ने 22 साल में सिर्फ एक दिन बिताया होगा जब वह रविवार को इंग्लैंड के कप्तान हीथर नाइट के खिलाफ टॉस के लिए बाहर जाएंगी। 38 वर्षीय मिताली ने 26 जून, 1999 को आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में पदार्पण किया था। वह तब केवल 16 वर्ष की थी। 22 वर्षों के दौरान, उन्होंने 214 महिला एकदिवसीय मैचों में सात शतकों और 55 अर्धशतकों के साथ 7,098 रन बनाए हैं। जोधपुर में जन्मी यह महिला क्रिकेट में 6,000 से अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2364 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर मिताली ने कहा, 'मुझे मेरे करियर पर बधाई संदेश प्राप्त करना अच्छा लगता है। अगर मुझे एक 16 साल के बच्चे को संदेश देना है, तो मैं कहूंगी।' सचिन का ऐसा करियर सचिन ने वनडे करियर का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को किया था, जबकि आखिरी वनडे भी पाकिस्तान के ही खिलाफ खेला। यह मुकाबला 18 मार्च 2012 को बांग्लादेश के शेरे बांग्ला नैशनल स्टेडियम में खेला गया था। उनके नाम सबसे अधिक 18426 और सबसे अधिक 49 शतकों का रेकॉर्ड दर्ज है।

No comments:

Post a Comment