Saturday, June 26, 2021

खेल मंत्री की भावुक अपील, क्रिकेटरों की तरह ओलिंपिक ऐथलीटों का करें सपोर्ट June 26, 2021 at 02:13AM

नई दिल्लीकेंद्रिय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को लोगों से देश के क्रिकेटरों की तरह ही तोक्यो ओलिंपिक में शामिल होने वाले भारत के ऐथलीटों का समर्थन करने की अपील की है। रिजिजू ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि और इसका महत्व सभी को मालूम चले। खेल देश का सबसे बड़ा सॉफ्ट पावर है।’ राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘आज मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि टीम का हर सदस्य अपनी बेस्ट फॉर्म में ट्रेनिंग ले रहा है और पदक जीत सकता है। अगर वे पदक लाने या प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं मुझे यकीन है कि वे काफी निराश होंगे।’ पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम.ए. सौम्या को भरोसा है कि भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सौम्या ने कहा, ‘हॉकी में हमारे पास विश्व के बेस्ट कोच हैं और मौजूदा दिनों में हमारे पुरुष और महिला टीम की कमान सही हाथों में है।’ इस सत्र में 2016 रियो पैरालिंपिक खेलों की रजत पदक विजेता दीपा मलिक और 2012 लंदन ओलिंपिक में शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment