Tuesday, June 29, 2021

IPL के चलते खतरे में घरेलू क्रिकेट सीजन, पिछले साल भी नहीं हुई थी रणजी ट्रॉफी June 29, 2021 at 06:08AM

नई दिल्लीआईपीएल 2021 के शेष मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में कराए जाने है, ऐसे में घरेलू सीजन की शुरूआत अक्टूबर के अंत से पहले होना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल के इस सत्र के शेष 31 मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में होंगे, जिसमें कई घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसे में घरेलू सीजन जिसे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से सिंतबर में शुरू होना था वो समय से शुरू नहीं हो पाएगा। घरेलू टूर्नामेंट का स्तर गिरने का खतरा राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल 2022 के लिए इस साल मेगा नीलामी होने की उम्मीद है। आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की जा सकती हैं। ऐसे में मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के प्रति रूचि बढ़ेगी। आदर्श रूप से इसका टकराव आईपीएल के शेष मैचों से नहीं होना चाहिए, नहीं तो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट का स्तर गिर जाएगा।’ पिछले साल रणजी ट्रॉफी भी नहीं हुई थीएक अन्य राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ घरेलू सीजन को लेकर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है। कोरोना से स्थिति भी अभी तक नहीं स्थिर हुई है। हमने देखा है कि टी-20 विश्व कप भी भारत से बाहर जा चुका है। हमने यह सुना है कि बोर्ड तारीख तय करने को लेकर इंतजार करेगा, लेकिन सितंबर में टी-20 टूर्नामेंट शायद नहीं होगा।’ पिछले सीजन से रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ है और जब तक कोरोना की स्थिति सुधर नहीं जाती इसका इस साल होना भी मुश्किल है। भारत से बाहर शिफ्ट हुआ टी-20 वर्ल्ड कप आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ( ) को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जो पहले भारत में खेला जाना था, लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।

No comments:

Post a Comment