Monday, June 28, 2021

IPL में दो नई टीम: 10 कप्तानों के बीच होगी टक्कर, अहमदाबाद का नाम रेस में आगे June 28, 2021 at 07:35AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के अगले सीजन में दो नई फ्रेंचाइजों को शामिल करने को लेकर उत्सुक है। हालांकि, इसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है और बोर्ड इस फैसले पर इंतजार करने के लिए तैयार है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा, ‘हम आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल करना चाहते हैं, लेकिन हमें मार्केट और देश की मौजूदा स्थिति को देखना होगा। हम समय की कोई गारंटी नहीं दे सकते क्योेंकि कई चीजें हैं जिसे देखना है।’ ऐसी चर्चा है कि अहमदाबाद एक फ्रेंचाइजी हो सकता है। हालांकि, नई फ्रेंचाइजी को लेने के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले बोली की प्रक्रिया होगी। आईपीएल 2021 का सीजन बीच में ही स्थगित कर दिया गया था जबकि इसके शेष 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में कराए जाएंगे। बीसीसीआई अगले साल मेगा नीलामी की तैयारी कर रहा है। इसमें तीन रिटेंशन होंगे और दो राइट टू मैच कार्ड खिलाड़ी होंगे। अन्य सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा। अगर दो फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाता है तो फिर मेगा नीलामी ही कराई जाएगी। बोर्ड फिलहाल इंतजार करना चाहता है।

No comments:

Post a Comment