Tuesday, June 29, 2021

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिखाया बड़ा दिल, 8 साल की बच्ची की मदद के लिए नीलाम करेंगे WTC फाइनल की टी-शर्ट June 29, 2021 at 12:13AM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहनी गई अपनी एक जर्सी को नीलाम करेंगे। नीलामी से हासिल होने वाली रकम से एक आठ साल की बच्ची की मदद की जाएगी। यह बच्ची कैंसर से जूझ रही है। इस स्पेशल जर्सी पर साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड की पूरी टीम के दस्तखत हैं। 32 वर्षीय साउदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही जर्सी की तस्वीर भी साझा की। टिम साउदी ने यह भी बताया उनके परिवार को एक-दो साल पहले उस बच्ची के बारे में पता चला था। आठ साल की हॉली बैटी एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से जूझ रही है। 2018 से वह इस बीमारी से लड़ रही है। साउदी ने माना कि इस बच्ची के जज्बे और ताकत ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। साउदी ने फैंस से जर्सी के लिए बोली लगाने और इस मुश्किल वक्त में परिवार को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है। साउदी पहले कीवी खिलाड़ी नहीं हैं जो बैटी परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में एक खास बल्ला इस्तेमाल किया था जो उन्होंने बैटी की मदद के लिए नीलाम किया था।

No comments:

Post a Comment