Friday, May 14, 2021

ईद के मौके पर सिराज को आई पिता की याद, तस्वीर शेयर कर बोले- मिस यू पापा May 14, 2021 at 06:28PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ईद के मौके पर अपने दिवंगत पिता को याद किया। ईद का त्योहार भारत में शुक्रवार को मनाया गया। सिराज ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की जिसमें एक में वह अपने भाई और पिता के साथ जबकि दूसरे में वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। 27 वर्षीय सिराज ने ईद उल फितर के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लिखा, ' ईद उल फितर मुबारक, मां बाप साथ हो तो हर दिन ईद जैसा होता है और ना हो तो ईद का दिन भी उदास दिखता है। मिस यू पापा।' सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। पिछले छह महीने सिराज की जिंदगी के लिए किसी सपने की तरह रहे। सिराज इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम में पेस अटैक के अगुआ के रूप में उभरे। उन्होंने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया। ...तब सिराज के पिता का निधन हो गया था सिराज जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे उस समय उनके पिता का निधन हो गया था। बावजूद इसके उन्होंने टीम के साथ रहना मुनासिब समझा। वह ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ लगातार ट्रेनिंग करते रहे। पिता ने किया कड़ा संघर्ष सिराज के पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो चालक थे लेकिन आर्थिक हालात भी सिराज के क्रिकेट करियर में रोड़ा नहीं बने। पिता ने कभी आर्थिक तंगी को बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने के आड़े नहीं आने दिया और तमाम दिक्कतों के बावजूद ऑटो चलाकर बेटे के लिए क्रिकेट की महंगी किट का इंतजाम किया। सिराज ने गरीबी को बेहद नजदीक से देखा है। वह अपने घर के आसपास जरूरतमंद बच्चों को फ्री में क्रिकेट कोचिंग देते हैं। ऐसे में मिला भारतीय टीम का टिकट 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हैदराबाद के मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया में चयन किया गया। सिराज पहली बार भारतीय टीम से खेले। यहां तक पहुंचने के लिए सिराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को साबित किया था और आईपीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने हैदराबाद के लिए 2016-17 सीजन में सबसे अधिक 41 विकेट झटके थे। इस तरह से बदली जिंदगी सिराज की जिंदगी में पहला अहम मोड़ इस वर्ष आईपीएल की नीलामी के दौरान आया, जब इस टूर्नमेंट के दसवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ का दांव लगाकर खरीदा था। 23 साल के सिराज ने हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया। फिलहाल वह विराट कोहली की टीम का हिस्सा हैं और आरसीबी को कई मैच में जीत दिला चुके हैं।

No comments:

Post a Comment