Friday, May 14, 2021

जाफर ने की पूर्व अंग्रेज कप्तान की बोलती बंद, बोले - एक्स्ट्रा उंगली रितिक के पास है पर करता माइकल वॉन है May 14, 2021 at 04:55PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को करारा जवाब दिया है। वॉन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। जाफर ने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, ' एक्स्ट्रा उंगली रितिक के पास है पर करता माइकल वॉन है।' वॉन ने कोहली और कीवी कप्तान केन विलियमसन की तुलना की है। माइकल वॉन ने कोहली को लेकर कही थी ये बात वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से कहा है, ' यदि केन विलियमसन (Kane Williamson) भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा। क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं। आप यह नहीं कह सकते कि विराट महान नहीं हैं क्योंकि आपको सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। इसलिए लोग कुछ लाइक्स, क्लिक और सब्सक्राइबर पाने के लिए विराट को महान कहते हैं। केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में उनके समान ही हैं। मेरी नजर में जिस तरह विलियमसन मैदान पर शांत और संयमित होकर खेलते हैं वह वाकई कमाल का है।' भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने सामने होंगी। इस मुकाबले पर सबकी नजरें हैं। दोनों टीमें बेहद मजबूत हैं और मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। '...क्योंकि विलियमसन के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं' बकौल वॉन, ' केन विलियमसन अधिक सफल रहे हैं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं न्यूजीलैंड में बोल रहा हूं। मुझे लगता है कि केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में महान खिलाड़ियों के बराबर हैं। निश्चिततौर पर वह विराट कोहली के बराबर हैं। वह विराट की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि इंस्टाग्राम पर उनके 100 मिलिमयन फॉलोअर्स नहीं हैं और वह विज्ञापनों के जरिए भारी भरकम कमाई नहीं करते हैं।' टीम इंडिया को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब वॉन ने कोहली के लिए इस तरह की बात कही हो बल्कि इससे पहले भी वह टीम इंडिया की आलोचना करते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment