Friday, May 14, 2021

आईओए को उम्मीद है कि ओलिंपिक की मेजबानी के पक्ष में जनता की राय बदलेगी May 13, 2021 at 10:52PM

बीजिंगकोविड-19 महामारी के दौरान तोक्यो ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के सार्वजनिक विरोध के बावजूद, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) का मानना है कि इस मेगा इवेंट की सफलता से लोगों की राय बदल जाएगी। आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'हम सुनते हैं, लेकिन इसे जनता की राय के अनुसार निर्देशित नहीं किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम खेलों के पक्ष में जनता की राय को बदलते देखेंगे।' ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जापान में महामारी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए आईओसी के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की। तोक्यो ओलिंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि आईओसी ने तोक्यो के काम के लिए समर्थन दिया है और साथ ही प्रशंसा भी की है। ओलिंपिक को महज दो महीने से ज्यादा का समय बचा है, ऐसे में आयोजन समिति को जनता के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। जापान में महामारी की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। जापान में नवीनतम सार्वजनिक सर्वेक्षण से पता चलता है कि 59 प्रतिशत तक जापानी तोक्यो ओलिंपिक को रद्द करने के पक्ष में हैं।

No comments:

Post a Comment