Wednesday, April 14, 2021

कमेंट्री के दौरान RCB से खुन्‍नस निकाल रहे पार्थिव पटेल? ट्वीट पर भड़क उठे फैन्‍स April 13, 2021 at 10:09PM

नई दिल्‍ली पूर्व क्रिकेटर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैन्‍स भड़के हुए हैं। पटेल में आईपीएल में कमेंट्री के दौरान RCB की तीखी आलोचनाएं की हैं जो फैन्‍स के मुताबिक उनकी 'खुन्‍नस' का नतीजा है। पटेल ने बुधवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि 'कभी-कभी लोग सच नहीं सुनना चाहते क्‍योंकि वे अपने भ्रम नहीं टूटने देना चाहते।' पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सदस्‍य रहे हैं। अब वे रिटायर हो चुके हैं और RCB को लेकर अक्‍सर बात करते हैं। पटेल ने बुधवार को जो ट्वीट किया, उसपर RCB के फैन्‍स भड़क उठे हैं। कुछ ने पटेल को 'सांप' तक करार दे दिया। एक यूजर ने लिखा कि पिछले साल RCB ने एक भी मैच नहीं खिलाया, इसलिए पार्थिव अब ऐसी कड़वी बातें कर रहे हैं। RCB फैन्‍स क्‍यों हैं नाराज?पटेल ने पिछले दो मैच में कई ऐसी बातें कहीं जो RCB फैन्‍स को बिल्‍कुल पसंद नहीं आईं। पहली तो कि ये कि RCB के कोच माइक हेसन कोई काम नहीं करते। पटेल ने मजाकिया लहजे में कहा था कि हेसन के पास RCB में करने को कुछ नहीं है इसलिए वे कमेंट्री में आ जाएं। फिर पटेल ने एबी डिविलियर्स के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को 'कॉमन सेंस की कमी' बता दिया। पार्थिव पटेल पर टूट पड़े हैं RCB फैन्‍सपटेल के ट्वीट पर RCB फैन्‍स ने धावा बोल दिया है। उनकी कमेंट्री को 'जहरीली' और 'जलन से भरी हुई' बताया जा रहा है। बहुत से फैन्‍स ने लिखा कि पिछले साल देवदत्‍त पड्डीकल के अच्‍छा परफॉर्म करने की वजह से पार्थिव पटेल खफा हैं और उसी बात की खीज कमेंट्री में निकाल रहे हैं। एक फैन ने कहा कि RCB के प्रति पार्थिव पटेल की नफरत बढ़ती ही चली जा रही है। पार्थिव पटेल ने RCB पर कई सवाल उठाएपटेल ने आईपीएल नीलामी के बाद कहा था कि RCB ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। उन्‍होंने कहा था कि 'कोई एक खिलाड़ी टीम की प्‍लेइंग 11 कम्‍पोजिशन को बदल सकता है। हमें विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स से हटकर सोचना होगा। लेकिन यह भी देखना होगा कि वे जीतने के लिए कितना प्रयास करते हैं।'

No comments:

Post a Comment