Wednesday, April 14, 2021

इन 4 IPL टीमों की किस्मत पर लगा ग्रहण, मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं April 14, 2021 at 12:13AM

नई दिल्ली आईपीएल 14 (IPL 14) के आयोजन से पहले टीमें खिलाड़ियों के कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की चपेट में आने से परेशान थीं। लेकिन अब जबकि इस टी20 लीग को शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि प्लेयर्स की चोट फ्रैंचाइजी के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। इस लिस्ट में अब ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes Out for entire IPL 2021) का नाम भी जुड़ गया है, जो एक आईपीएल 2021 में सिर्फ एक मैच खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2021(IPL 2021) में अपनी टीमों को तगड़ा झटका दिया है। ऐसे में इन टीमों की किस्मत पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है। श्रेयस अय्यर 5 महीने तक क्रिकेट से हुए दूर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे की चोट के कारण पूरे आईपीएल 2021 से बाहर हैं। श्रेयस को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे के दौरान फील्डिंग के समय लगी थी। आईपीएल 2020 में अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक का सफर तय करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस ने हाल में अपने चोटिल कंधे की सर्जरी कराई है। श्रेयस लगभग 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। अक्षर चेन्नै के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल पाए। दिल्ली की ओर से आईपीएल 2021 में खेलने वाले पेसर एनरिच नोर्त्जे भी बुधवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए। जोफ्रा आर्चर के आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने की उम्मीद आईपीएल 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के रूप में तगड़ा झटका लगा। आर्चर के दायीं हाथ में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने 29 मार्च को सर्जरी कराई है। इस तेज गेंदबाज को दाएं कोहनी में दर्द की समस्या लंबे समय से है। सर्जरी के बाद आर्चर ने नेट्स पर हल्का अभ्यास शुरू कर दिया है। आर्चर के आईपीएल 14 के दूसरे हाफ में राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals) से जुड़ने की उम्मीद है। राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मंगलवार को आईपीएल 2021 से बाहर हो गए। स्टोक्स को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 12 अप्रैल को मुंबई में खेले गए मुकाबले के दौरान बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार स्टोक्स की अंगुली टूट गई है और वह आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। राजस्थान को पहले ही आर्चर के रूप में तगड़ा झटका लगा था और अब स्टोक्स के बाहर होने से उसे गहरा सदमा लगा है। राजस्थान को जल्द स्टोक्स की रिप्लेसमेंट ढूढ़नी होगी। कोरोना को मात देकर देवदत्त पडिक्कल करेंगे वापसी कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेल पाए। हालांकि अब पडिक्कल आरसीबी टीम के साथ जुड़ गए हैं। पडिक्कल की अनुपस्थिति में कप्तान विराट कोहली के साथ वॉशिंगटन सुंदर ने ओपनिंग की। बाएं हाथ के पडिक्कल अब पूरी तरह से फिट हैं और आरसीबी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने को तैयार हैं। मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2021 से नाम वापस लिया आईपीएल 14 के शुरू होने से कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने इस टी20 लीग से खुद को अलग कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में खेलने वाले मार्श को लगा कि वह लंबे समय तक इस बायो बबल में नहीं रह सकते हैं। हैदराबाद ने मार्श की जगह इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) को अपने साथ जोड़ा। वहीं चेन्नै सुपरकिंग्स के हेजलवुड ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था। सुपरकिंग्स ने हेजलवुड की जगह जेसन बेहरनडोर्फ को टीम में शामिल किया है।

No comments:

Post a Comment