Wednesday, April 14, 2021

IPL: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, टीम के मैच विनर गेंदबाज को हुआ कोरोना April 14, 2021 at 12:22AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र को जीतने के दावेदारों में शामिल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक और बड़ा झटका लगा है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे (Anrich Nortje) महामारी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जबकि चोट की वजह से टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। एएनआई के अनुसार, यह क्रिकेटर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ भारत आया थे और क्वारंटीन पीरियड के वक्त जब उनका टेस्ट किया गया तो वह कोविड-19 की चपेट में आ चुके थे। वह भारत आने के बाद सात दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन में थे। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं और टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। टीम को उम्मीद थी कि अगले मैच में उसे एनरिक का साथ मिलेगा, लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह मुश्किल दिख रहा है। नियमित कप्तान के नहीं होने पर प्रमुख खिलाड़ियों का इस तरह टीम से बाहर रहना वाकई फ्रैंचाइजी के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि पिछले सीजन में एनरिक टीम में क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट झटकते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। दिल्ली के फैंस उन्हें कोगिसो रबाडा के साथ गेंदबाजी करते देखने को बेकरार थे।

No comments:

Post a Comment