Wednesday, April 14, 2021

बेन स्‍टोक्‍स की उंगली टूटी लेकिन घर नहीं जाएंगे, राजस्‍थान रॉयल्‍स में कौन लेगा उनकी जगह? April 13, 2021 at 08:01PM

नई दिल्‍ली राजस्‍थान रॉयल्‍स के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स बाएं हाथ की उंगली टूटने के बावजूद टीम को छोड़कर नहीं जा रहे हैं। रॉयल्‍स ने एक ट्वीट में कहा कि स्‍टोक्‍स अभी भारत में ही रहेंगे और आने वाले मैचों में बाकी टीम का हौसला बढ़ाएंगे। रॉयल्‍स ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्‍टोक्‍स इस चोट की वजह से पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे। स्‍टोक्‍स की चोट पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने क्‍या कहा?राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से जारी बयान के अनुसार, जांच में पता चला कि उनकी (स्‍टोक्‍स) उंगली टूट गई है। बयान के अनुसार, "राजस्‍थान रॉयल्‍स में सभी लोग बेन को परिवार का खास सदस्‍य मानते हैं, फील्‍ड पर भी और फील्‍ड से बाहर भी। हम खुश हैं कि बेन अपनी टीम के साथ रहना चाहते हैं। वह ऑफ द फील्‍ड इनपुट्स देंगे। अब हमें बाकी सीजन के लिए उनके विकल्‍पों की समीक्षा करनी होगी।" सिर्फ एक ओवर फेंका, 0 पर आउटरिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्‍थान रॉयल्‍स की मेडिकल टीम स्‍टोक्‍स की चोट का रिव्‍यू कर रही है। इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है। पिछले मैच में स्‍टोक्‍स ने आठवां ओवर फेंका था मगर उसके बाद गेंदबाजी नहीं की। फिर वह ओपनिंग करने आए और मोहम्‍मद शमी की तीन गेंदें खेलकर डक का शिकार हुए। रॉयल्‍स वह मुकाबला 4 रन से हारे। RR के लिए दोहरा झटकास्‍टोक्‍स का आईपीएल सीजन से बाहर होना राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए दोहरा झटका है। तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर पहले से ही चोटिल हैं। आर्चर कम से कम शुरुआती 4 मैच नहीं खेल पाएंगे। स्‍टोक्‍स और आर्चर के बिना रॉयल्‍स के पास विदेशी खिलाड़‍ियों के लिहाज से ज्‍यादा विकल्‍प नहीं हैं। राजस्‍थान रॉयल्‍स में कौन लेगा बेन स्‍टोक्‍स की जगह?जॉस बटलर और क्रिस मॉरिस का खेलना तय है। बाकी बचे दो स्‍लॉट्स के लिए डेविड मिलर, लायम लिविंगस्‍टन, एंड्र्यू टाई और मुस्‍तफिजुर रहमान हैं। रहमान ने पहला मैच खेला था हालांकि परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही। डेविड मिलर को जगह मिल सकती है मगर वे गेंदबाजी नहीं करेंगे। ऐसे में लायम लिविंगस्‍टन एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं। वह टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज हैं और पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन भी फेंक लेते हैं। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पंजाब किंग्‍स के साथ पहले मुकाबले में हार का मुंह देखा था। 15 अप्रैल को उसे दिल्‍ली कैपिटल्‍स से भिड़ना है।

No comments:

Post a Comment