Tuesday, March 30, 2021

आईपीएल से पहले 'हाऊ इज द जोश' पूछते नजर आए भज्जी, जमकर लगाए ठुमके March 30, 2021 at 04:19AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के तहत इस समय मुंबई में क्वारंटीन में समय गुजार रहे हैं। 40 वर्षीय भज्जी शनिवार को टीम होटल पहुंचे। क्वारंटीन में समय पूरा होने के बाद टर्बनेटर टीम साथियों से मिलेंगे। पढ़ें : आगामी आईपीएल (IPL 14) में हरभजन इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। केकेआर ने हरभजन को नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। इस टी20 लीग में हरभजन पहली बार केकेआर (KKR) की ओर से शिरकत करेंगे। पढ़ें : 'पूछा-जोश कैसा है'हरभजन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्पोर्ट्स प्रजेंटर जतिन सप्रू के साथ साउथ इंडियन फिल्म 'मास्टर' के फेमस गाना वाथी कमिंग पर जमकर डांस कर रहे हैं। भज्जी और जतिन वाथी कमिंग गाने के डांस स्टेप करते दिखे। हरभजन ने मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और जतिन सप्रू को टैग करते हुए वीडियो का कैप्शन लिखा, ' आईपीएल 2021 कमिंग। 'हाऊ इज द जोश'? आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया था हरभजन पिछले आईपीएल में चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम में थे। हालांकि निजी कारणों का हवाला देते हुए भज्जी ने आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं लिया था। बाद में सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इंडियंस की ओर से की थी शुरुआत हाल के दिनों में हरभजन को कमेंट्री करते हुए भी देखा गया है। हरभजन शनिवार को मुंबई पहुंचे जहां उनकी टीम है। भज्जी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से की थी।

No comments:

Post a Comment