Tuesday, March 30, 2021

बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के मैच में हुआ अजब-गजब खेल, टारगेट का अता-पता नहीं और खिलाड़ी करने लगे बैटिंग March 29, 2021 at 11:39PM

नेपियर क्या कभी ऐसा हुआ है कि सामने वाली टीम ने बैटिंग कर ली हो। आप बल्लेबाजी करने उतरें और आपको पता ही न हो कि असल में टारगेट क्या है। फिर आपको एक लक्ष्य बताया जाए। और 9 गेंद बाद उस लक्ष्य को यह कहकर बढ़ाया जाए कि DLS में गलती हो गई है। जी, यह किसी गली-मोहल्ले या क्लब क्रिकेट के मैच की बात नहीं है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हुआ है। मंगलवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए टी20 इंटरनैशनल मुकाबले के दौरान। बांग्लादेश ने सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड का स्कोर 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन था तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से पहली पारी का खेल आगे नहीं बढ़ पाया। और पारी समाप्त हो गई। आम तौर पर ऐसे मामलों में क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाने वाले DLS नियम अपनाया जाता है। इस नियम की पेचदगियों को लेकर तमाम सवाल और चर्चाएं होती रहती हैं लेकिन क्रिकेट में ओवरों की कटौती होने पर इसी DLS की गणना को ही इस्तेमाल किया जाता है। जब बांग्लादेश की पारी शुरू हुई तो इस बात को लेकर संशय था कि आखिर उसे कितना लक्ष्य हासिल करना है। हालांकि तीन-चार गेंद बाद ही यह बताया गया कि उसके सामने 148 रन हासिल करने हैं। पर यह कहानी में सिर्फ एक ट्विस्ट था। पिक्चर अभी बाकी थी। हैमिश बैनेट पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर की तीन ही गेंद हुईं थी कि एक नया टारगेट सामने आया। खेल रोकना पड़ा। मैच रेफरी जैफ क्रो को नए लक्ष्य पर साइन करना पड़ा। क्रो और उनकी टीम शीट और मॉनीटर देखने लगे। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। बांग्लादेश के खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में जमा थे। बांग्लादेश के मैनेजर मैच रेफरी के रूम में पहुंच गए। नया लक्ष्य टीमों को दे दिया गया है। बांग्लादेश को 16 ओवर में 170 का लक्ष्य दिया गया है।

No comments:

Post a Comment