Thursday, February 18, 2021

RCB ने पूरा किया बड़ा सपना, मैक्सवेल बोले- ट्रोफी के लिए लगा दूंगा जान February 18, 2021 at 01:18AM

चेन्नैइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नै में जारी नीलामी में पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। मैक्सवेल का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। इसके साथ ही मैक्सी का साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ खेलने का सपना भी पूरा होने जा रहा है। बिकने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह फ्रैंचाइजी की ट्रोफी जीतने का सपना पूरा करने में मदद करेंगे। उन्होंने लिखा- इस सीजन में आरसीबी से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। टीम को ट्रोफी जितवाने में अपना सबकुछ झौंक दूंंगा। दरअसल, मैक्सवेल ने हाल ही में कहा था, 'आईपीएल में बैंगलोर के साथ जुड़ना पसंद करूंगा। डिविलियर्स मेरे आदर्श हैं और मैं हमेशा उनकी बल्लेबाजी देखने की कोशिश करता हूं। डिविलियर्स के साथ काम करना सुखद रहेगा। मेरे करियर में उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है।' मैक्सवेल ने कहा था, 'कोहली के नेतृत्व में खेलने और उनके साथ बल्लेबाजी करना अच्छा रहेगा और ऐसा होता है तो मैं इसका आनंद लूंगा।' पढ़ें- मैक्सवेल पर सबसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन करोड़ रुपये की बोली लगाई। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी फिर मैक्सवेल पर बोली लगानी शुरू कर दी और इसके बाद चेन्नै सुपर किंग्स ने छह करोड़ रुपये के साथ बोली शुरू की और फिर राजस्थान रॉयल्स भी बोली में कूद पड़े। चेन्नै 11.50 करोड़ रुपये तक मैक्सवेल की बोली लगा चुका था। पढ़ें- फिर आरसबी और ज्यादा आगे बढ़े और फिर सीएसके 13.5 करोड़ तक मैक्सवेल को खरीदने के लिए तैयार हो गया था। लेकिन फिर आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मैक्स्वेल को अपने साथ जोड़ लिया। मैक्सवेल को नए सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था।

No comments:

Post a Comment