Thursday, February 18, 2021

IPL नीलामी: कृष्णप्पा के लिए यूं मचा घमासान, पहले भी बने हैं करोड़पति February 18, 2021 at 06:19PM

नई दिल्ली ऐसा कम ही हुआ है कि किसी 'बैंगलोर बॉय' के लिए चेन्नै सुपरकिंग्स ने बहुत पैसे लुटाए हों। कर्नाटक में जन्मे एक ही खिलाड़ी को अब तक चेन्नै ने खरीदा था। 2015 में रोनित मोरे को अपने साथ जोड़ा था लेकिन, इस बार ऑक्शन में उसने ना केवल एक बैंगलोर बॉय में दिलचस्पी दिखाई बल्कि इतना पैसा लुटाया कि एक नया रेकॉर्ड बन गया। केवल 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले को चेन्नै सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को आईपीएल में मिलने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी रकम है। उन्होंने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्हें वर्ष 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। जोफ्रा को आईपीएल में एंट्री मिलने के तुरंत बाद इंग्लैंड टीम में भी एंट्री मिल गई थी। गौतम ऑफ स्पिनर हैं और बैटिंग में भी हाथ दिखाने में माहिर हैं। पढ़ें, पहले भी बन चुके हैं करोड़पतिकृष्णप्पा आईपीएल में सबसे पहले 2018 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने उतरे। उस समय भी उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस से काफी अधिक 6.2 करोड़ रुपये मिले थे। उन्हें टीम के लिए बड़ी पारी खेलने को तो नहीं मिले लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि 2019 में टीम ने उनसे नाता तोड़ लिया। कर्नाटक प्रीमियर लीग में मिली पहचानपिछले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपने साथ जोड़ा लेकिन, उन्हें जो असली पहचान मिली वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में। इस लीग में बेल्लारी टस्कर्स के लिए खेलते हुए 23 अगस्त 2019 को उन्होंने शिवामोगा लायंस के खिलाफ महज 56 गेंदों पर 134 रन ठोक दिए। इसके बाद गेंद से भी कमाल दिखाया केवल 15 रन देकर आठ विकेट लेकर सनसनी फैला दी। उनकी इस पारी का ईनाम उन्हें आईपीएल की बोली में इस बार जाकर मिला। यूं मची रही होड़कृष्णप्पा के लिए सबसे पहली बोली कोलकाता नाइटराइडर्स ने लगाई। दोनों टीम किसी भी हालत में उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बेताब दिखे। कोलकाता ने 7.25 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई। यहां तक इन्हीं दो टीमों के बीच संघर्ष चलता रहा। कोलकाता के हटने के बाद चेन्नै सुपरकिंग्स भी इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए टूट पड़ी। दूसरी तरफ, हैदराबाद किसी भी हाल में उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बेताब थी। लेकिन, 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अंत में चेन्नै ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।

No comments:

Post a Comment