Thursday, February 18, 2021

चीनी कंपनी वीवो की वापसी, आईपीएल के 14वें एडिशन में होगा टाइटल स्पॉन्सर February 18, 2021 at 01:32AM

चेन्नै इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चैयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने पुष्टि की है कि इस साल होने वाले आईपीएल में वीवो की टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर वापसी होगी। पटेल ने चेन्नै में गुरुवार को आयोजित आईपीएल नीलामी के दौरान कहा, 'इस साल वीवो की आईपीएल के टाइटल प्रायोजक के रूप में वापसी हुई है।' अब आईपीएल का अगला सीजन वीवो आईपीएल के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले सीजन 13 में ड्रीम 11 टाइटल स्पांसर था। इस बीच आईपीएल (Indian Premier League) में दर्शकों की वापसी की भी संभावना है। हाल ही में भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की मंजूरी दी गई थी। पटेल ने कहा, 'हमने देखा कि दूसरे टेस्ट में दर्शक मौजूद थे। एक साल के अंतराल के बाद उम्मीद है कि इस साल आईपीएल में दर्शकों की वापसी हो सकती है।' कोरोना महामारी के कारण आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रेकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल का 14वां एडिशन कहां आयोजित होगा, देश में या विदेश में इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इस वजह से बाहर हुआ था वीवो पिछले साल पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कही थी। देश में भारी विरोध के बाद VIVO कंपनी ने खुद पीछे हटने का फैसला लिया था। जून में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद से ही कई लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कही थी। इसके अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जब स्पॉन्सर रिटेन करने की बात कही थी, तो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर विरोध जताया था। वीवो के साथ डील 2023 तक चलेगी।

No comments:

Post a Comment