Wednesday, January 6, 2021

टेस्ट में कैच टपकाने के मामले में टॉप पर हैं ऋषभ पंत! सिडनी में भी दिखाया 'कमाल' January 06, 2021 at 08:30PM

सिडनीटीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अपनी खराब विकेटकीपिंग के चलते निशाने पर आ गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की के दो कैच टपका दिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने पहले दिन चायकाल तक एक विकेट खोकर 93 रन बनाए। हालांकि बारिश ने काफी परेशान किया और बीच में काफी देर के लिए खेल रोकना पड़ा। इसी मैच में पंत की खराब विकेटकीपिंग देखने को मिली। पंत ने रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर पुकोवस्की के कैच छोड़े। पारी के 22वें ओवर में अश्विन पुकोवस्की को गेंदबाजी कर रहे थे, जिस पर उनके बल्ले का किनारा लगा लेकिन पंत इस आसान से कैच को लपक नहीं सके। इसके बाद 25वें ओवर में सिराज भी अनलकी रहे कि उनकी गेंद पर पंत कैच टपका बैठे। क्रिकविज के मुताबिक, पंत ने साल 2018 से अपने लगभग हर टेस्ट मैच में एक कैच छोड़ा है। उनका टेस्ट में कैच छोड़ने का औसत 0.86 का है। यदि इस दौरान किसी खिलाड़ी के 10 टेस्ट मैच का आंकड़ा निकाला जाए तो पंत का रेकॉर्ड सबसे खराब है। टेस्ट में पेस बोलर्स के सामने कैच लपकने का उनका प्रतिशत 93 का है जबकि स्पिन के सामने यह 56 प्रतिशत ही है। पुकोवस्की ने इस मैच में टी ब्रेक से पहले शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पारी के 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर नवदीप सैनी पर चौका लगाया और अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने इसी ओवर की पहली गेंद पर सैनी का स्वागत चौके से किया। फिर अगली गेंद पर चौके से अर्धशतक भी पूरा कर लिया। एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, फिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने वापसी की और मेलबर्न में जीत से सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली।

No comments:

Post a Comment