Wednesday, January 6, 2021

पेन ने कहा- अश्विन को ज्यादा ओवर फेंकने के लिए मजबूर करेंगे, सिराज-सैनी के खिलाफ स्पेशल प्लान January 06, 2021 at 01:27AM

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पिछले 2 टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स के सामने परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेलबर्न में खेले गए पिछले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स को खेलने के लिए तैयार है।

पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अश्विन को ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकने के लिए मजबूर करेंगे। साथ ही उनकी टीम ने मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के लिए स्पेशल प्लान बनाया है।

भारतीय स्पिनर्स के लिए प्लान तैयार
टिम पेन ने कहा, 'हमारे पास कुछ अच्छे प्लान हैं। हम उम्मीद कर रहे कि इस प्लान को हम मैदान पर लागू कर सकेंगे। भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ हम गेंद को हवा में खेलने की बजाय स्वीप या रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश करेंगे। टीम ने इन शॉट्स पर मेहनत भी की है।'

बैट्समैन को अपना नैचुरल गेम खेलना चाहिए
पेन ने माना कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया। उन्होंने कहा, 'बैट्समैन को हमेशा अपना नैचुरल गेम खेलना चाहिए। मैंने अपनी टीम के बैट्समैन को भी यही सलाह दी है। मुझे लगता है कि हमने कई बार विपक्षी टीम के बॉलर्स को अपने ऊपर हावी होने दिया और उन्हें हमारे ऊपर दबाव बनाने दिया। दबाव के साथ आप विकेट भी गंवाते हैं और यही हमारे साथ हुआ।'

सैनी और सिराज के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाएंगे
पेन ने कहा कि उनकी टीम तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नए गेंदबाजों को बिलकुल भी हावी होने का मौका नहीं देगी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आक्रमक रवैया अपनाएंगे। साथ ही कोशिश करेंगे कि जसप्रीत बुमराह और अश्विन को थका दिया जाए।

पेन ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बुमराह और अश्विन ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकें और हम भारतीयों के खिलाफ ढेर सारे रन बनाएं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी और बॉलिंग दोनों काफी अच्छी है। ऑस्ट्रेलिया-A से खेलते हुए हमने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा है।'

SCG की पिच में पेस होगा : क्यूरेटर
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर लुइस ने बुधवार को कहा कि पिच काफी सामान्य रहने वाली है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि शुरुआती ओवर्स में विकेट में पेस रहेगा और बॉल स्विंग होगी। इसके बाद यह पारंपरिक SCG विकेट बन जाती है। मेरी चिंता इस हफ्ते का मौसम है। हम पहले दिन बेस्ट विकेट देने की कोशिश करेंगे। इसके बाद यह हमारे हाथ से निकल जाती है।'

SCG की पिच हार्ड होने के साथ उसपर घास भी होगी
पिछले साल इसी ग्राउंड पर नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। लुइस ने कहा, 'हर साल मौसम अलग होता है। हमने भारत के खिलाफ मैच के लिए हार्ड विकेट देने की कोशिश की है, जिस पर अच्छी घास होगी।'

उन्होंने कहा, '3 साल पहले इंग्लैंड ने यहां मैच खेला था। उन दिनों तापमान 30-40 डिग्री सेल्सियस रहा करता था और गर्म हवाएं भी चल रही थीं। वहीं, इस साल मौसम काफी अलग है। अगल कुछ दिन बारिश के आसार हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (बीच में) ने कहा है कि उनकी टीम ने नवदीप सैनी (बाएं) और मोहम्मद सिराज (दाएं) के लिए स्पेशल प्लान बनाया है।

No comments:

Post a Comment