Wednesday, January 6, 2021

AUS vs IND: केन विलियमसन ने कहा, 'भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने से ज्यादा जरूरी बच्चों के डायपर बदलना' January 06, 2021 at 06:22PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया और भारत की टेस्ट सीरीज को काफी रोमांचक माना जाता है लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान की प्राथमिकता कुछ और है। विलियमसन ने कहा है कि उनके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच से देखने से ज्यादा जरूरी बच्चों के डायपर बदलना है। उन्होंने यह बयान 7 जनवरी से शुरू हुए सीरीज के तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर दिया। उन्होंने कहा कि इस सीरीज को देखना रोमांचक होता, लेकिन आप सब कुछ नहीं देख सकते। विलियमसन ने कहा. 'अपनी बिटिया को खिलाते समय या डायपर चेंज करते समय मैंने थोड़ा-बहुत देखा। क्रिकेट देखना हमेशा बहुत अच्छा होता है लेकिन आप सब कुछ तो नहीं देख सकते।' पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुई सीरीज पर विलियमसन ने कहा कि यह शानदार रही। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से सफाया किया। इस सीरीज में विलियमसन ने इस सीरीज में बल्ले से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले मैच में शतक लगाया वहीं दूसरे में दोहरा शतक जड़ा। इस मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर वन टीम बनी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर पहुंच गया है वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड पिछले 10 सालों में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाली छठी टीम है। न्यूजीलैंड के अब 118 रेटिंग हैं वह ऑस्ट्रेलिया से दो और तीसरे स्थान पर काबिज भारत से चार रेटिंग अंक आगे है। इंग्लैंड (106) के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका (96) रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है।

No comments:

Post a Comment