Tuesday, December 29, 2020

Ind Won Boxing Day Test: जीत के बाद बोले हेड कोच रवि शास्त्री, कोहली के बिल्कुल उलट हैं अजिंक्य रहाणे December 28, 2020 at 09:40PM

मेलबर्न मेलबर्न में भारत की जीत के बाद हेड कोच रवि शास्त्री काफी खुश नजर आ रहे हैं। रवि शास्त्री ने मंगलवार को कार्यवाहक कप्तान को ‘चालाक कप्तान’ बताते हुए कहा कि उनका शांत स्वभाव नियमित कप्तान विराट कोहली से बिल्कुल विपरीत है जो हमेशा जोश और जुनून से भरे रहते हैं। रहाणे काफी चालाक कप्तान- शास्त्रीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक बनाने के साथ अच्छी कप्तानी के लिये भी रहाणे की तारीफ की जा रही है। शास्त्री ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘वह काफी चालाक कप्तान है और खेल को बखूबी पढ़ता है । उसके शांत स्वभाव से नये खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिली । उमेश के नहीं होने के बावजूद वह विचलित नहीं हुआ ।’ दोनों की शैली में फर्कशास्त्री से रहाणे और कोहली की कप्तानी की शैली में फर्क के बारे में पूछा गया था । उन्होंने कहा ,‘दोनों खेल को बखूबी समझते हैं । विराट काफी जुनूनी है जबकि अजिंक्य शांत है । विराट आक्रामक है जबकि अजिंक्य चुपचाप तैयारी करता है लेकिन उसे पता है कि वह क्या चाहता है ।’ रहाणे का शतक मैच का टर्निंग पॉइंट उन्होंने रहाणे के शतक को दूसरे टेस्ट का निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा कि उन्होंने ‘अविश्वसनीय धीरज’ का प्रदर्शन किया । रहाणे के 112 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढत ली थी ।

No comments:

Post a Comment